Prashant Kishor: बिहार की सियासत में हलचल मचाने वाले प्रशांत किशोर की क्या है नेट वर्थ, कैसे होती है कमाई?

Prashant Kishor: बिहार की राजनीति में प्रशांत किशोर इस वक्त चर्चाओं का विषय बने हुए हैं. जन सुराज यात्रा प्रदेश के कोने-कोने तक पहुंच रही है और इसी वजह से उन पर सभी पार्टियों के नेता सवाल उठाते हैं कि आखिर वो इतना पैसा कहां से लाते हैं.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Prashant kishor earn

Prashant Kishor Photograph: (news nation)

Prashant Kishor: बिहार में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नज़दीक आ रहे हैं, राजनीतिक सरगर्मियां तेज होती जा रही हैं. इसी बीच, चुनावी रणनीतिकार से नेता बने प्रशांत किशोर ने भी सक्रियता बढ़ा दी है. उनकी जन सुराज यात्रा प्रदेश के कोने-कोने तक पहुंच रही है, और इसी के साथ सवाल भी उठ रहे हैं कि इतना बड़ा अभियान चलाने के लिए पैसा कहां से आ रहा है?

Advertisment

सलाह लेने के 100 करोड़ 

हालांकि, पिछले वर्ष 31 अक्टूबर को गया जिले के बेलागंज में एक चुनावी सभा के दौरान प्रशांत किशोर ने इस सवाल का खुलकर जवाब भी दिया था. उन्होंने साफ कहा कि वह किसी से छिपकर काम नहीं कर रहे हैं, और उनके पास जो संसाधन हैं, वो उनकी मेहनत का नतीजा हैं. उन्होंने कहा, 'लोग पूछते हैं कि इतना खर्च कहां से करते हैं? तो सुन लीजिए, मैं जब किसी राजनीतिक पार्टी को सिर्फ सलाह देने जाता हूं, तो उसकी फीस 100 करोड़ रुपये या उससे ज्यादा होती है.'

यह भी पढ़ें: Bihar Politics : पटना में बवाल, कांग्रेस नेताओं पर लाठीचार्ज, कन्हैया कुमार सहित ये नेता हिरासत में

10 राज्यों में चल रही सरकार

प्रशांत किशोर ने आगे कहा, 'देश के 10 राज्यों में आज वो सरकारें चल रही हैं जो मेरी बनाई हुई रणनीति से बनी हैं. ऐसे में क्या मैं अपने अभियान के लिए टेंट और तंबू नहीं लगा सकता? दो साल तक पूरे बिहार में घूमते रहेंगे और अगर जरूरत पड़ी तो एक चुनाव में सलाह देकर सारा खर्च निकाल लेंगे.'

कब लॉन्च हुई थी जन सुराज पार्टी

बता दें कि प्रशांत किशोर ने बीते वर्ष 2 अक्टूबर 2024 को ‘जन सुराज पार्टी’ लॉन्च की थी. साथ ही उन्होंने पार्टी के पहले अध्यक्ष (कार्यवाहक) मनोज भारती का नाम भी साझा किया था. पटना के वेटनरी ग्राउंड में जन सुराज का स्थापना अधिवेशन आयोजित किया गया था. बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले से जनसुराज पदयात्रा शुरू करने के ठीक दो साल बाद, उन्होंने पार्टी लॉन्च की थी . वह पिछले 3 साल से बिहार के गांव-गांव घूमकर लोगों से संवाद कर रहे हैं.

यह भी पढें: Bihar News: बेगूसराय में कारोबारी की दिनदहाड़े हत्या, बाइक सवार बदमाशों ने मारी गोली, फैली दहशत

प्रशांत किशोर का दावा है कि वह जनता के बीच जाकर वास्तविक समस्याओं को समझना और हल निकालना चाहते हैं. जन सुराज यात्रा में उनके साथ बड़ी संख्या में लोग और कई गाड़ियों का काफिला चलता है, जो अकसर चर्चा में रहता है. हालांकि, इसपर राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि प्रशांत किशोर की यह रणनीति उन्हें जनता के बीच लोकप्रिय बना सकती है, लेकिन विरोधी दल उन्हें बाहरी और 'ब्रांडेड' नेता के रूप में पेश करने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसे में आने वाले चुनाव में उनकी असली परीक्षा होगी.

यह भी पढ़ें: Prashant Kishor: चुनाव के बाद प्रशांत किशोर की पार्टी पर लग जाएगा ताला, इस नेता ने की भविष्यवाणी

यह भी पढ़ें: Prashant Kishor On MY Equation: प्रशांत किशोर ने मुसलमान उम्मीदवारों को लेकर किया बड़ा ऐलान, बिगड़ेगा RJD का MY समीकरण

Prashant Kishor Bihar Poll strategist Prashant Kishor political strategist prashant kishor prashant kishor bihar assembly election 2025 bihar-assembly-election Bihar Politics Patna Bihar News state news state News in Hindi
      
Advertisment