Bihar Election 2025: 'बहकावे में आने से बचें' महागठबंधन पर बोला तीखा हमला

Bihar Election 2025: राजद को ‘बूढ़ा शेर’ बताते हुए कहा गया कि जैसे बूढ़ा शेर शिकार न कर पाने पर सोने का कंगन रखकर लोगों को फंसाता है, वैसे ही राजद बड़े-बड़े वादों के जरिए जनता को भ्रमित करने की कोशिश कर रहा है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update

Bihar Election 2025: राजद को ‘बूढ़ा शेर’ बताते हुए कहा गया कि जैसे बूढ़ा शेर शिकार न कर पाने पर सोने का कंगन रखकर लोगों को फंसाता है, वैसे ही राजद बड़े-बड़े वादों के जरिए जनता को भ्रमित करने की कोशिश कर रहा है.

Bihar Elections 2025: बिहार में चुनावी माहौल गरमाता जा रहा है. नेताओं के बयानों में अब तीखापन साफ दिखने लगा है. इसी कड़ी में एनडीए और जन स्वराज के बीच टकराव के सुर तेज हैं, वहीं महागठबंधन को निशाने पर लिया जा रहा है. विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा गया कि महागठबंधन के नाम पर यह 'लूट की लड़ाई' है, जिसमें हर दल सिर्फ अपनी हिस्सेदारी और सत्ता पाने की दौड़ में लगा है. आरोप लगाया गया कि अगर गलती से ये लोग सत्ता में आ भी गए, तो यह तय नहीं रहेगा कि कौन किस ओर भागेगा.

Advertisment

लालू-राबड़ी राज में बिहार की हालत बदतर

राजद पर सबसे तीखा वार करते हुए कहा गया कि जो दल कभी 'जंगलराज' का प्रतीक था, वही आज जनता को फिर से बहकाने की कोशिश कर रहा है. वक्ता ने कहा कि लालू-राबड़ी राज में बिहार की हालत बदतर हो गई थी, भ्रष्टाचार, अपहरण और गुंडागर्दी आम बात थी. उन्होंने कहा कि उस दौर में 'आदमी तो छोड़िए, जानवर का भी चारा खा गए थे', और अब वही दल विकास के वादे कर रहा है.

राजद को ‘बूढ़ा शेर’ बताते हुए कहा गया कि जैसे बूढ़ा शेर शिकार न कर पाने पर सोने का कंगन रखकर लोगों को फंसाता है, वैसे ही राजद बड़े-बड़े वादों के जरिए जनता को भ्रमित करने की कोशिश कर रहा है.

विरोधी दलों ने बिहार को पिछड़ेपन की ओर धकेला

वहीं एनडीए और जन स्वराज के बीच सीधी लड़ाई बताते हुए कहा गया कि नीतीश कुमार और विरोधी दल की नीतियों ने बिहार को पिछड़ेपन की ओर धकेल दिया है. लाखों युवा आज भी रोज़गार के लिए गुजरात, तमिलनाडु जैसे राज्यों में मजदूरी करने को मजबूर हैं.

जनता से की ये अपील

जन स्वराज की अपील है कि जनता इस बार बदलाव लाए, ताकि पढ़ाई, रोजगार और पारदर्शी व्यवस्था स्थापित की जा सके. वक्ता ने कहा कि अगर इस बार भी नीतीश-भाजपा को मौका दिया गया, तो अगले पांच साल भी घूस, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी का सिलसिला जारी रहेगा. उन्होंने जनता से आह्वान किया कि बिहार के भविष्य के लिए “नई व्यवस्था” यानी जन स्वराज को मौका दें.

यह भी पढ़ें: Bihar Elections: पहले चरण के मतदान से पहले जनसुराज के नेता की गोली मारकर हत्या, विरोधियों के समर्थकों पर आरोप

Bihar Elections 2025 state News in Hindi state news prashant kishor RJD
Advertisment