पवन सिंह के नए गाने का पोस्टर रिलीज, सौम्या पांडे के साथ थिरकते नजर आएंगे पावरस्टर

भोजपुरी के सुपर पावर स्टार के नाम से मशहूरपवन सिंह आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. उनके चाहने वाले पुरे देश-विदेश में है. छोटे से नाम कमाने वाले पवन सिंह हमेशा ही किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं.

author-image
Ritu Sharma
New Update
pawan singh

पवन सिंह के नए गाने का पोस्टर रिलीज( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

भोजपुरी के सुपर पावर स्टार के नाम से मशहूरपवन सिंह आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. उनके चाहने वाले पुरे देश-विदेश में है. छोटे से नाम कमाने वाले पवन सिंह हमेशा ही किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं. अब पवन सिंह का एक और नया गाना जल्द ही रिलीज होने वाला है. फिलहाल गाने का एक पोस्टर सामने आया है जिसमें पवन सिंह के साथ एक्ट्रेस सौम्या पांडे नजर आ रही हैं. बता दें कि पवन सिंह ने गाने का पोस्टर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इसे यशी फिल्म्स रिलीज करने जा रहा है. हालांकि ये गाना कब आएगा इसके बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है. पवन सिंह के नए गाने का नाम 'कलकतिया राजा' है. यह गाना यशी फिल्म्स के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया जाएगा.

Advertisment

यह भी पढ़ें: बलिया में भोजपुरी स्टार पवन सिंह पर हमला, कहा- ''एक पत्थर से पावर न घटी''

फैंस कर रहे जमकर तारीफ

इसके साथ ही आपको बता दें कि इस गाने के बोल निक्की निहाल ने दिए हैं, जबकि म्यूजिक का श्रेय प्रियांशु सिंह को दिया गया है. वहीं इस गाने का पोस्टर देखकर पवन सिंह के फैंस काफी खुश हैं और सोशल मीडिया पर जमकर कमेंट कर रहे हैं. कई फैंस ने लिखा है कि जियो शेर, अब आएगा मजा.

जल्द होने वाली है फिल्म रिलीज

आपको बता दें कि इसी बीच पवन सिंह की नई फिल्म भी रिलीज होने वाली है, जिसका पोस्टर लॉन्च हो चुका है, फिल्म का नाम 'हर हर गंगे' है, जो इस साल दशहरे पर रिलीज होने वाली है. वहीं कुछ अफवाहों की बात करें तो यह फिल्म 20 अक्टूबर को रिलीज होगी. बता दें कि इस फिल्म को लेकर फैंस के बीच काफी खुशी है. पवन सिंह के फैंस इस फिल्म के पोस्टर को खूब शेयर भी कर रहे हैं. फिलहाल इस फिल्म से जुड़ी ज्यादा जानकारी आधिकारिक तौर पर नहीं मिली है.

HIGHLIGHTS

  • पवन सिंह के नए गाने का पोस्टर रिलीज
  • सौम्या पांडे के साथ थिरकते नजर आएंगे पावरस्टर
  • फैंस जमकर दे रहे प्यार

Source : News State Bihar Jharkhand

pawan singh Baliya stage performance Bhojpuri superstar Pawan Singh Patna News bhojpuri singer pawan singh Saumya Pandey Patna Breaking News
      
Advertisment