Politics: सीएम नीतीश से दूसरी बार मुलाकात करने मुख्यमंत्री आवास पहुंचे लालू यादव

Polशनिवार को एक बार फिर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव सीएम नीतीश कुमार से मिलने के लिए मुख्यमंत्री आवास पहुंचे. सूत्रों की मानें तो लालू-नीतीश की यह मुलाकात करीब 15 मिनट तक चली.

author-image
Vineeta Kumari
एडिट
New Update
nitish lalu

सीएम नीतीश से दूसरी बार मुलाकात करने मुख्यमंत्री आवास पहुंचे लालू यादव( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

शनिवार को एक बार फिर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव सीएम नीतीश कुमार से मिलने के लिए मुख्यमंत्री आवास पहुंचे. सूत्रों की मानें तो लालू-नीतीश की यह मुलाकात करीब 15 मिनट तक चली. बता दें कि दिल्ली जाने से पहले भी लालू यादव नीतीश कुमार से मुलाकात के लिए सीएम आवास पहुंचे थे. वहीं, पिछले कुछ दिनों से लालू-नीतीश के बीच लगातार मुलाकात का सिलसिला चल रहा है. इससे पहले सीएम नीतीश भी लालू से मुलाकात करने के लिए राबड़ी आवास पहुंचे थे. 

Advertisment

यह भी पढ़ें- तलाक मामले को लेकर चर्चा में भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह, पत्नी ने की यह डिमांड

लालू-नीतीश की दूसरी मुलाकात

2 अक्टूबर को बिहार में जातीय गणना के आंकड़ों को सार्वजनिक किया गया. वहीं, आंकड़ों के बाद से राज्य में सियासी हलचलें तेज हो चुकी है. जहां विपक्ष आंकड़ों के निरीक्षण की मांग उठा रहे हैं तो सत्ता पक्ष इन आंकड़ों के जरिए आगामी चुनाव में जीत के लिए रास्ता तलाश रही है. जातीय गणना की रिपोर्ट के बाद लालू और नीतीश की यह पहली मुलाकात है. बता दें कि कुछ दिन पहले नीतीश कुमार और आनंद मोहन के बीच भी मुलाकात हुई थी. जिसके बाद राबड़ी आवास जाकर नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव से भी मुलाकात की थी.  वहीं, इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर भी लगातार चर्चा चल रही है. 

जातीय गणना पर तेजस्वी ने दी प्रतिक्रिया

तेजस्वी का कहना है कि बिहार में अगर हम सरकार में नहीं होते तो जाति आधारित गणना नहीं हो पाती. तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर इतना ही है तो देश में अभी उनकी सरकार है. पूरे देश में जाति आधारित गणना कर दें. वहीं, जेपी नड्डा के दिए गए बयान को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि क्षेत्रीय पार्टी को समाप्त करने निकले हैं, कहीं खुद न समाप्त हो जाए. धीरे-धीरे अन्य राज्यों में तो समाप्त हो रहे हैं. अभी आने वाले चुनाव में बीजेपी पूरी ही समाप्त हो जाएगी.

HIGHLIGHTS

  • नीतीश से मिलने सीएम आवास पहुंचे लालू
  • लालू-नीतीश की दूसरी मुलाकात
  • मुलाकात के कई सियासी मायने

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar Politics CM Nitish Yadav bihar latest news Lalu Yadav
      
Advertisment