लाखों भक्तों ने शांतिपूर्ण तरीके से अधारा पाना और नीलाद्री बीजे का दिव्य अनुष्ठान देखा : पुरी कलेक्टर
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बिहार को दी नई ट्रेनों की सौगात
तबाही की ऐसी वीडियो,आपकी रूह कांप जाएगी! डूब गई Mandi
मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान पर सुरेंद्र यादव ने उठाए सवाल, 9 जुलाई को चक्का जाम का ऐलान
बिहार : गोपाल खेमका हत्याकांड में पुलिस की बड़ी सफलता, शूटर उमेश कुमार गिरफ्तार
मराठी सम्मान की बात करने वाले लोग महिला के साथ कर रहे असभ्य व्यवहार : अबू आजमी
जनता दरबार में लोगों की समस्‍या के समाधान से संतुष्टि मिलती है : पीयूष गोयल
मुंबई: सहार पुलिस स्टेशन में आरोपी ने की आत्महत्या, क्राइम ब्रांच ने शुरू की जांच
अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद नवीन पटनायक ने मेडिकल टीम का जताया आभार

Politics: 2024 का चुनावी समर, अल्पसंख्यक वोट पर बीजेपी की नजर

2024 का चुनाव मुहाने पर है और पार्टियों ने अभी से एड़ी-चोटी का जोर लगाना शुरू कर दिया है. बात करें बीजेपी की तो पार्टी केंद्र में हैट्रिक लगाने की जुगत में है.

2024 का चुनाव मुहाने पर है और पार्टियों ने अभी से एड़ी-चोटी का जोर लगाना शुरू कर दिया है. बात करें बीजेपी की तो पार्टी केंद्र में हैट्रिक लगाने की जुगत में है.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
bjp flag

2024 का चुनावी समर( Photo Credit : फाइल फोटो)

2024 का चुनाव मुहाने पर है और पार्टियों ने अभी से एड़ी-चोटी का जोर लगाना शुरू कर दिया है. बात करें बीजेपी की तो पार्टी केंद्र में हैट्रिक लगाने की जुगत में है. यही वजह है कि एक के बाद एक दिग्गजों के दौरे, योजनाओं की शुरुआत और कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है. अब इस बीच बीजेपी ने अल्पसंख्यक महिलाओं को अपने पाले में करने के लिए "शुक्रिया मोदी जी" नाम से कार्यक्रम का आगाज करने जा रही है. इस कार्यक्रम के जरिए अल्पसंख्यक समुदाय की महिलाओं के लिए नरेंद्र मोदी की सरकार में क्या-क्या किया गया है. उसको लेकर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा. ‘शुक्रिया मोदी जी’ कार्यक्रम के तहत देशभर में अल्पसंख्यक महिलाएं प्रधानमंत्री को पत्र लिखेंगी.

Advertisment

यह भी पढ़ें- Bihar Politics: बीजेपी ने आरजेडी को दिया जवाब, कहा - 'राजनीतिक कैंसर हैं लालू जी'

2024 चुनाव की तैयारी में जुटी राजनीतिक पार्टियां

अल्पसंख्यक महिलाएं पत्र के माध्यम से प्रधानमंत्री को शुक्रिया अदा करेंगी. अल्पसंख्यक महिलाएं ट्रिपल तलाक, महिला आरक्षण कानून जैसे कानूनों के लिए पीएम को शुक्रिया कहेंगी.‘शुक्रिया मोदी जी’ कार्यक्रम के तहत हर जिले में डीएम को ज्ञापन सौंपा जाएगा. हर प्रदेश से तकरीबन 1 लाख अल्पसंख्यक वर्ग की महिलाएं प्रधानमंत्री को पत्र लिखेंगी. इस कार्यक्रम के जरिए बीजेपी आधी आबादी के वोटबैंक को साधने की कवायद में जुटी है. पार्टी के नेता भी अल्पसंख्यक महिलाओं के लिए केंद्र की ओर से किए कार्यक्रमों का बखान करते थक नहीं रहे. पार्टी का कहना है कि बीजेपी का तो नारा ही है सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास और सबका प्रयास. पार्टी तो ये भी दावा कर रही है कि मुस्लिम समाज में बीजेपी के प्रति आकर्षण बढ़ा है.

जदयू और राजद ने बीजेपी पर साधा निशाना

एक तरफ बीजेपी जहां कार्यक्रम की तैयारियों में लगी है, तो वहीं JDU और RJD बीजेपी पर जमकर निशाना साध रही है. विपक्ष एक सुर में कह रही है कि बीजेपी पर लाख कोशिश कर लें, लेकिन इस बार अल्पसंख्यक समुदाय बीजेपी को सबक सिखाएगी. 2024 चुनाव में अल्पसंख्यक वोटों की भूमिका अहम है. यही वजह है कि सभी दल अल्पसंख्यक वोटरों को अपने तरफ करने की जद्दोजहद कर रहे हैं. देश की तकरीबन 20 फ़ीसदी आबादी अल्पसंख्यक समुदाय की है और हर एक राजनीतिक दलों की नजर इस वोट बैंक पर है. बीजेपी पर शुरू से ही मुस्लिम विरोधी होने का आरोप विपक्ष लगाता रहा है. अब बीजेपी मुस्लिम वोटर्स को भी अपने पाले में करने की कोशिश कर रही है. बीजेपी को उम्मीद है कि शुक्रिया मोदी जी कार्यक्रम चलाकर वो अल्पसंख्यक समुदाय की महिलाओं के दिल में अपनी जगह बना सकती है. हालांकि इस कार्यक्रम का कितना फायदा किसको मिलता है. ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा. 

HIGHLIGHTS

  • 2024 चुनाव की तैयारी में जुटी राजनीतिक पार्टियां
  • जदयू और राजद ने बीजेपी पर साधा निशाना
  • पार्टियों ने लगाया एड़ी-चोटी का जोर लगाना

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar Politics BJP RJD JDU Patna News 2024 election
      
Advertisment