तेजस्वी यादव (बाएं) और संजय जायसवाल( Photo Credit : File Photo)
बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद सूबे के सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव लगातार रोजगार के मुद्दे पर बात कर रहे हैं। इतना ही नहीं तमाम विभाग के चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र भी वितरित कर रहे हैं, लेकिन रोजगार के मुद्दे पर लगातार राजनीति भी हो रही है। दरअसल, बिहार बीजेपी अध्यक्ष संजय जायसवाल के आरोपों पर पलटवार करते हुए डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बीजेपी के साथ-साथ केंद्र की मोदी सरकार पर भी तंज कसा है।
Advertisment
केंद्र सरकार पर तेजस्वी का वार
डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने रोजगार के मुद्दे पर केंद्री की मोदी सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने कहा, 'बिहार सरकार के नियुक्ति पत्र वितरण के तर्ज पर अब केंद्र सरकार भी नियुक्ति पत्रों को बांटने का कार्य कर रही है। ये खुशी की बात है कि सीएम नीतीश कुमार के कामों को देख कर केंद्र सरकार भी कुछ कर रही है। तेजस्वी ने आगे कहा, 'हमारी सरकार रोजगार को लेकर अभी भी हर विभाग में काम कर रही है ताकि बेरोजगारों को रोजगार मिल सके।'
संजय जायसवाल ने क्या कहा?
इससे पहले CTET और BTET पास सातवें चरण की शिक्षक बहाली की प्रक्रिया को बिहार बीजेपी के अध्यक्ष संजय जायसवाल ने सूबे की महागठबंधन सरकार को जमकर घेरा। अभ्यर्थियों के साथ उन्होंने प्रेसवार्ता की। प्रेसवार्ता के दौरान संजय जायसवाल ने सूबे की सरकार को घेरते हुए कहा, '2020 के बिहार विधानसभा चुनाव के समय हम लोगों ने वादा किया था कि किस प्रकार हम लोग नौकरी देंगे, शिक्षक बहाली को लेकर एनडीए सरकार द्वारा जानकारी दी गई थी, लेकिन सरकार बदल गई और शिक्षक बहाली प्रक्रिया महागठबंधन सरकार ने अब तक शुरू नहीं किया।'
संजय जायसवाल ने सूबे के शिक्षामंत्री प्रो. चंद्रशेखर पर तंज कसते हुए कहा कि राज्य के मौजूदा शिक्षामंत्री जब विपक्ष में थे तो CTET और BTET के लिए सवाल किया करते थे लेकिन आज वो भी चुप हैं और बहाली प्रक्रिया पर कोई भी बात नहीं बोलते। उन्होंने आगे कहा कि हम लोग CM नीतीश कुमार पर शिक्षकों की बहाली के लिए दबाव बनाते थे लेकिन उनके मन में पाप था और इसलिए वो बहाली प्रक्रिया टालते रहे।
आज भाजपा प्रदेश कार्यालय, पटना में शिक्षक अभ्यर्थियों के साथ संवाद किया और बहाली प्रकिया के लिए वर्तमान सरकार के प्रति क्षुब्धता को समझा। भाजपा के सरकार में रहते हुए ही 1.15 लाख शिक्षकों की बहाली निकालने की बात थी,लेकिन नियत में खोट के कारण नीतीश कुमार ने अभी तक इसे लटकाकर रखा है pic.twitter.com/9M5jsMXpUc
संजय जायसवाल ने सूबे की महागठबंधन सरकार पर आरोप लगाया है कि सरकार आज जो नौकरी देने की बात कर रही है, जो पहले से नियुक्त है और उन्हीं अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया जा रहा है। उन्होंने सीएम नीतीश के उस बयान को लेकर भी तेजस्वी यादव पर हमला किया जिसमें तेजस्वी ने 10लाख नौकरी पहली कैबिनेट में देने का बात कही थी। संजय जायसवाल ने चेतावनी भरी लहजे में ये भी कहा है कि अगर 13 दिसंबर से पहले सरकार शिक्षकों को नियुक्ति पत्र नहीं देती है तो 13 दिसंबर से शुरू होनेवाले सत्र को BJP नहीं चलने देगी।
ट्वीट कर बोला हमला
संजय जायसवाल ने ट्वीट कर भी नियुक्ति प्रक्रिया पर तंज कसा। उन्होंने ट्वीट किया, "10 हजार पुलिस की बहाली रही हो या 10 हजार राजस्व विभाग की, इन सभी नौकरियों को हमारी सरकार ने दी थी। सरकार बदलने के बाद छः बार नौकरी मेला लगा है, लेकिन उन सभी में नौकरी देने का दावा किया जा रहा है। जिन्हें पूर्व में ही नौकरी मिल गई थी। इतिहास में ये सब पहली बार हो रहा है।"
"10 हजार पुलिस की बहाली रही हो या 10 हजार राजस्व विभाग की, इन सभी नौकरियों को हमारी सरकार ने दी थी। सरकार बदलने के बाद छः बार नौकरी मेला लगा है, लेकिन उन सभी में नौकरी देने का दावा किया जा रहा है। जिन्हें पूर्व में ही नौकरी मिल गई थी। इतिहास में ये सब पहली बार हो रहा है।" pic.twitter.com/stnUqgjKKH