Politics: परिवारवाद को लेकर BJP ने लालू यादव को घेरा, जदयू-राजद ने दी सफाई

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा एक दिवसीय दौरे पर पटना आए और अपने संबोधन में उन्होंने कई बार राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार को टॉरगेट किया.

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा एक दिवसीय दौरे पर पटना आए और अपने संबोधन में उन्होंने कई बार राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार को टॉरगेट किया.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
lalu yadav angry

परिवारवाद को लेकर BJP ने लालू यादव को घेरा( Photo Credit : फाइल फोटो)

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा एक दिवसीय दौरे पर पटना आए और अपने संबोधन में उन्होंने कई बार राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार को टॉरगेट किया. अब ऐसे में सवाल यह उठता है कि बीजेपी का कोई भी नेता जब बिहार आता है, उसके निशाने पर लालू प्रसाद यादव ही होते हैं. तो क्या लालू प्रसाद यादव बीजेपी के लिए बड़ी चुनौती हैं या फिर इसके कुछ अलग राजनीतिक मायने हैं. गुरुवार को जेपी नड्डा पटना पहुंचे और उन्होंने बापू सभागार में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान एक बार नहीं बल्कि कई दफे उन्होंने लालू प्रसाद यादव पर निशाना सदा सबसे पहले भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष का यह बयान सुनिए. ऐसा नहीं है कि सिर्फ जेपी नड्डा के ही निशाने पर लालू यादव हैं. 

Advertisment

यह भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट से नीतीश सरकार को बड़ी राहत, जातीय गणना के डेटा पब्लिकेशन पर रोक लगाने से इनकार

परिवारवाद को लेकर बीजेपी ने लालू यादव पर उठाए सवाल

कुछ दिनों पहले ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह झंझारपुर आए और उन्होंने भी लालू प्रसाद यादव को ही निशाने पर रखा. लालू प्रसाद यादव बीजेपी नेताओं के निशाने पर हूं तो जाहिर सी बात है कि उनकी पार्टी के नेता भी इस पर पलटवार करेंगे. लिहाजा पार्टी के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने अपने नेता का बचाव किया और कहा लालू प्रसाद यादव वह नेता हैं, जिन्होंने कभी बीजेपी के समक्ष घुटने नहीं ठेके और बीजेपी को पानी पिला कर रखा. वहीं, भाजपा के परिवारवाद के आरोपों पर शक्ति सिंह यादव ने कहा कि जिसकी शादी ही नहीं होगी, जिसे बच्चा ही नहीं होगा, वह आखिर परिवार की बात कैसे करेगा. उसे परिवार का महत्व कैसे पता चलेगा.

राजद-जदयू ने दिया जवाब

 भाजपा नेताओं के लालू के हमले के बाद जब जदयू से सवाल किया गया तो जदयू प्रवक्ता हेमराज ने बयान देते हुए लालू यादव की ताकत का वर्णन किया. इसके साथ ही नीतीश कुमार की भी महिमा मंडल कर लिया. वहीं, दूसरी तरफ जदयू प्रवक्ता अनुप्रिया ने कहा कि भाजपा के नेताओं के निशाने पर लालू यादव नहीं है, बल्कि बीजेपी के गठबंधन के साझेदार हैं. भाजपा के जितने भी साझेदार हैं, वह वंशवाद करते हैं. वह भ्रष्टाचार में लिप्त हैं. लिहाजा जेपी नड्डा ने लालू यादव पर नहीं बल्कि अपने सहयोगियों पर ही निशाना साधा.

बीजेपी ने आरोपों पर दिया जवाब

बिहार सरकार के पूर्व मंत्री नीरज सिंह बबलू का मानना है कि पार्टी के नेताओं के निशाने पर लालू यादव नहीं है, बल्कि जो वह परिवारवाद और भ्रष्टाचार करते हैं, वह निशाने पर है. हालांकि नीरज बबलू को जैसे ही याद दिलाया गया कि बीजेपी विरोधी पार्टियों पर परिवारवाद का आरोप लगाती है, लेकिन बीजेपी में भी दूसरी पीढ़ी में कई नेताओं के बच्चे राजनीति करने लगे हैं. जिस पर विपक्ष का कड़ा सवाल है. इस पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि अगर बेटा या बेटी सक्षम है, तो उसे राजनीति में लाने में कोई परेशानी नहीं है.

HIGHLIGHTS

  • बीजेपी ने लालू यादव पर उठाए सवाल
  • राजद-जदयू ने दिया जवाब
  • बीजेपी ने परिवारवाद पर फिर दी सफाई

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar Politics bihar latest news Lalu Yadav Patna News
Advertisment