कर्पूरी ठाकुर जयंती कार्यक्रम को लेकर भी सियासत, सम्राट चौधरी का बड़ा बयान

अयोध्या राम मंदिर के बाद कर्पूरी ठाकुर जयंती कार्यक्रम को लेकर भी बिहार में सियासत शुरू हो चुकी है. कार्यक्रम को लेकर बीजेपी और जेडीयू आपस में भिड़ चुके हैं.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
samrat choudhary

कर्पूरी ठाकुर जयंती कार्यक्रम को लेकर भी सियासत( Photo Credit : फाइल फोटो)

अयोध्या राम मंदिर के बाद कर्पूरी ठाकुर जयंती कार्यक्रम को लेकर भी बिहार में सियासत शुरू हो चुकी है. कार्यक्रम को लेकर बीजेपी और जेडीयू आपस में भिड़ चुके हैं. बीजेपी दावा कर रही है कि कर्पूरी जयंती मनाने के लिए बिहार सरकार ग्राउंड उपलब्ध नहीं करवा रही है. इतना ही नहीं उनका कहना हैकि बीजेपी की ओर से मिलर हाई स्कूल ग्राउंड का रिजर्वेशन कराया गया, लेकिन जेडीयू वालों ने वहां भी ग्राउंड में टेंट लगा लिया. इस पर बिहार के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी भी नीतीश कुमार पर जमकर बरसे और कहा कि अगर लोकतंत्र की इसी तरह हत्या होती रहेगी तो हम लोग मजबूर हो जाएंगे और वीरचंद्र पटेल पथ पर ही पूरा कार्यक्रम करेंगे. 

Advertisment

यह भी पढ़ें- CM नीतीश ने किया 'श्री राम जानकी' मेडिकल कॉलेज अस्पताल का उद्घाटन, कही ये बड़ी बा

नीतीश कुमार के राज्य में गुंडागर्दी

इतना ही नहीं जेडीयू-आरजेडी कार्यलय के सामने ही हम लोग कर्पूरी जयंती कार्यक्रम मनाने का काम करेंगे. फिर देखेंगे कि सरकार में गोलियां चलाने की कितनी ताकत है, जो बीजेपी कार्यकर्ता को रोक सकता है. लोकतंत्र की हत्या का तो सवाल ही न हीं उठ सकता और हम इसे होने देंगे. हम मुख्यमंत्री से तीन दिन से आग्रह कर रहे हैं. सम्राट चौधरी ने आगे कहा कि हमने कर्पूरी जयंती के लिए मिलर हाई स्कूल ग्राउंड का रिजर्वेशन कराया है और हम यह जानना चाहते हैं कि आज 21 तारीख है तो किस नियम के तहत यहां टेंट और पंडाल लगाया जा रहा है? नीतीश कुमार के राज्य में यह गुंडागर्दी है, लोकतंत्र की हत्या हो रही है. उनके यह सोचना चाहिए कि 18 साल राज करने के बाद वह अगर गुंडागर्दी पर उतर गए तो इससे बड़ा दुर्भाग्य क्या हो सकता है? बिहार की सत्तासीन पार्टी लोकतंत्र का मजाक बना रही है और मैं जानता हूं कि यह सब आरजेडी के प्रभाव में काम कर रहे हैं.

गिरिराज सिंह ने विपक्ष पर साधा निशाना

वहीं, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने विपक्ष पर निशाना साधा है. गिरिराज सिंह ने इंडिया गठबंधन को स्वार्थों का एलायंस बताया है. उन्होंने कहा कि जहां स्वार्थों में टकराहट हो रही है, वहां गल्लम गाली होती रहती है. चाहे बंगाल में कांग्रेस और तृणमूलल कांग्रेस हो या फिर उत्तर प्रदेश में हो. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी चुनाव को लेकर पूरे देश में तैयारी कर चुकी है और वन टू वन लड़ ही रही है.

HIGHLIGHTS

  • सम्राट चौधरी का बड़ा बयान
  • कहा- नीतीश कुमार के राज्य में गुंडागर्दी
  • सरकार में कितनी गोलियां चलाने की ताकत

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar Politics Karpoori Thakur Jayanti program hindi news update Nitish Kumar bihar latest news Samrat Choudhary
      
Advertisment