तेजस्वी ने नीतीश सरकार पर बोला हमला, बिहार की कानून व्यवस्था पर उठाए कई सवाल

तेजस्वी यादव ने एक बार फिर राज्य की कानून व्यवस्था को लेकर नीतीश सरकार पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने राज्य में हुई कुछ ताजा घटनाओं का हवाला देते हुए बिहार सरकार की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं.

तेजस्वी यादव ने एक बार फिर राज्य की कानून व्यवस्था को लेकर नीतीश सरकार पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने राज्य में हुई कुछ ताजा घटनाओं का हवाला देते हुए बिहार सरकार की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं.

author-image
Ritu Sharma
एडिट
New Update
nitish vs tejashwi

तेजस्वी यादव( Photo Credit : Newsstate Bihar Jharkhand)

Tejashwi Yadav News: बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने एक बार फिर राज्य की कानून व्यवस्था को लेकर नीतीश सरकार पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने राज्य में हुई कुछ ताजा घटनाओं का हवाला देते हुए बिहार सरकार की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं. तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर बिहार की जनता से भी एक भावुक अपील की है. बता दें कि तेजस्वी यादव ने अपने पोस्ट में मधुबनी की एक दिल दहलाने वाली घटना का जिक्र किया है, जहां सरकारी अपराधियों ने शिक्षक डॉ. आलोक यादव की चाकू से गोद-गोदकर निर्ममता से हत्या कर दी. 

मधुबनी घटना पर दी अपनी प्रतिक्रिया 

Advertisment

आपको बता दें कि तेजस्वी यादव ने इस घटना को लेकर पोस्ट करते हुए कहा है कि इस कुशासन के राज में छात्र-छात्रा और शिक्षक भी सुरक्षित नहीं हैं. उन्होंने बिहार की वर्तमान कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए इसे निकम्मी सरकार का परिणाम बताया.

यह भी पढ़ें: अमरावती से क्यों हारी नवनीत राणा? चर्चा में है उनका नया बयान

राज्य भर में अपराध की बढ़ती घटनाएं

तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि सिवान में कोचिंग जा रहे एक छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई, औरंगाबाद में कोचिंग गई एक छात्रा का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी गई और अब मधुबनी में एक शिक्षक की हत्या कर दी गई है. इन घटनाओं को लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि इन सब घटनाओं पर मुख्यमंत्री से किसी भी प्रकार के वक्तव्य या कारवाई की अपेक्षा करना व्यर्थ है. उन्होंने नीतीश सरकार के प्रवक्ताओं पर भी तंज कसते हुए कहा कि वे वही रटे-रटाए बासी प्रवचन देंगे, जिससे किसी को कोई राहत नहीं मिलने वाली है.

बिहार की जनता से भावुक अपील

वहीं तेजस्वी यादव ने बिहारवासियों से एक भावुक अपील करते हुए कहा कि वे अपने जान-माल की सुरक्षा स्वयं करें और इस निकम्मी सरकार के भरोसे न रहें. उन्होंने कहा कि सरकार की अक्षमता और नाकामी के चलते राज्य में कानून व्यवस्था बुरी तरह चरमरा गई है और अपराधियों का मनोबल बढ़ गया है. उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे सतर्क रहें और अपनी सुरक्षा के लिए खुद उपाय करें.

अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग

तेजस्वी यादव ने अपने पोस्ट में राज्य सरकार से अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा कि जब तक सरकार ठोस कदम नहीं उठाएगी और अपराधियों पर नकेल नहीं कसेगी, तब तक राज्य में कानून व्यवस्था सुधरने की उम्मीद नहीं की जा सकती. उन्होंने यह भी कहा कि सरकार को अपनी जिम्मेदारियों का एहसास होना चाहिए और जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए.

बिहार की कानून व्यवस्था पर चिंता

इसके साथ ही आपको बता दें कि तेजस्वी यादव ने बिहार की वर्तमान कानून व्यवस्था पर गहरी चिंता जताई है. उन्होंने कहा कि राज्य में लगातार बढ़ रहे अपराध और हत्याओं की घटनाओं ने साबित कर दिया है कि नीतीश सरकार कानून व्यवस्था बनाए रखने में पूरी तरह असफल रही है. उन्होंने सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि राज्य में जनता की सुरक्षा से खिलवाड़ किया जा रहा है.

HIGHLIGHTS

  • तेजस्वी ने नीतीश सरकार पर बोला हमला
  • बिहार की कानून व्यवस्था पर उठाए कई सवाल
  • पोस्ट कर तेजस्वी यादव ने किया बिहार की जनता से भावुक अपील

Source : News State Bihar Jharkhand

Janata Dal United MLA Bihar Government Hospital bihar government news Big Breaking News BJP RJD CM Nitish Kumar hindi news Janata Dal United lalu prasad yadav Bihar Government Tejashwi yadav
Advertisment