/newsnation/media/post_attachments/images/2023/02/03/muzfar-20.jpg)
अपराधी को पकड़ने गई पुलिस की गाड़ी( Photo Credit : NewsState BiharJharkhand)
पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया. पुलिस को सूचना मिली थी कि हत्या के आरोप में फरार आरोपी अपने घर में ही मौजूद है. जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची लेकिन वहां पहले से कुछ युवक मौजूद थे. पुलिस ने सभी को घेर लिया तब ही पुलिस से घिरता देख आरोपियों ने फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और बाकियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
पुलिस टीम पर शुरू कर दी फायरिंग
मुजफ्फरपुर पुलिस हत्या के आरोप में फरार अभियुक्त को पकड़ने उसके गांव गई लेकिन पुलिस टीम पर अभियुक्त के समर्थकों ने फायरिंग कर दी. इस फायरिंग में एक चौकीदार मुन्ना पासवान गंभीर रूप से घायल हो गया. मामला अहियापुर थाना क्षेत्र के बड़ा जगन्नाथ स्थित चकमहम्मद इलाके का है. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि पुलिस हत्या एवं अन्य जघन्य अपराध में एक अभियुक्त को पकड़ने के लिए गई थी. पुलिस को सूचना मिली थी कि हत्या के आरोप में फरार आरोपी अपने घर में मौजूद है. जब पुलिस मौके पर पहुंची तो पुलिस से खुद को घिरता देख आरोपियों ने फायरिंग कर दी और बगल में मौजूद पोखर में कूदने लगे. यहीं नहीं पुलिस से बचने के लिए बदमाशों ने रोड़ेबाजी भी कर दी. पुलिस ने मौके से चार युवकों को हिरासत में लिया है. चारों से पूछताछ की जा रही है.
यह भी पढ़ें : केके पाठक पर जमकर बरसे उपेंद्र कुशवाहा, कहा - खाते हैं बिहार का और गाते हैं चेन्नई का
4 लोगों को किया गया गिरफ्तार
वहीं, घटना के सम्बंध में टाउन डी एस पी राघव दयाल ने बताया कि हत्या डकैती लूट एवं अन्य जघन्य अपराध के आरोपी जो फरार चल रहे है उसके गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. इसी अभियान के तहत अहियापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत हत्याकांड के अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी किया गया था. अभियुक्त को जब अपने घर में ही घेरा गए तो पुलिस का विरोध करने लगे और पुलिस पर पत्थर चलाने लगे जब इससे भी बात नहीं बनी तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी. बता दें कि जिस मामले में पुलिस अभियुक्तों को गिरफ्तार करने गई थी उस कांड के दो अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही दो और लोगों को गिरफ्तार किया गया है और बाकि लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
HIGHLIGHTS
- मुजफ्फरपुर में पुलिस टीम पर की गई फायरिंग
- हत्या के आरोप में फरार आरोपी को पकड़ने गई थी पुलिस
- चार युवकों को पुलिस ने लिया हिरासत में
Source : News State Bihar Jharkhand