नवादा में बालू माफिया ने भी कहर बरपाया है. यहां अवैध बालू ढुलाई रोकने पर माफिया के ड्राइवर ने दारोगा पर ही ट्रैक्टर चढ़ा दिया. गंभीर हालत में दारोगा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना देर रात करीब एक बजे की है. मिली जानकारी के अनुसार नक्सल थाली थाना के एसआई ललन प्रसाद को गुप्त सूचना मिली थी कि अवैध रूप से बालू उठाव करके 15-20 ट्रैक्टर जा रहे हैं. जिसके बाद लल्लन प्रसाद कार्रवाई करने के लिए मौके पर पहुंचे और दोनों ट्रैक्टरों को देखा. एसआई ने उन दोनों ट्रैक्टरों को रोकने की भी कोशिश की.
हमले में दारोगा गंभीर रूप से घायल
ट्रैक्टर चालक ने पुलिस को देखने के बाद भी ट्रैक्टर को नहीं रोका और दारोगा पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया. जिसके बाद दारोगा गंभीर रूप से घायल गए और ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गए. उनका इलाज सदर अस्पताल नवादा में चल रहा है. डॉक्टर ने बताया कि पैर जख्मी हुआ है. मामले की जानकारी थाने में भी दी गई. जिसके बाद प्रभारी संतोष कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और ट्रैक्टरों का पीछा किया. कुछ दूरी पर ही पुलिस ने उन्हें घेर लिया. इस दौरान चालक ट्रैक्टर को छोड़कर भाग निकले. पुलिस ने दोनों ट्रैक्टरों को जब्त कर थाने ले गई. इसके साथ ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो बालू माफियाओं को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस दोनों से पुछताछ कर रही है.
कई और लोगों की हो सकती है गिरफ्तारी
यह भी जानकारी मिली है कि भागने के दौरान एक ट्रैक्टर सड़क किनारे बनी दुकान को भी क्षतिगस्त किया है. पुलिस ने जिन दो लोगों को पकड़ा है वो लाइनर का काम करते हैं. जिनकी पहचान विपिन कुमार और राहुल कुमार के रूप में की गई है. माना जा रहा है कि इस मामले में फिलहाल और कई गिरफ्तारियां हो सकती हैं.
HIGHLIGHTS
- बालू माफिया ने किया पुलिस पर हमला
- माफिया ने दारोगा पर चढ़ाया ट्रैक्टर
- हमले में दारोगा गंभीर रूप से घायल
- बालू खनन की गुप्त सूचना पर पहुंची थी पुलिस
Source : News State Bihar Jharkhand