पुलिस ने खूंखार अपराधी को शादी के मंडप से दबोचा, सेहरा बांधने की थी तैयारी

बिहार पुलिस की एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पटना के कुख्यात और खूंखार अपराधी रवि गोप को शादी के मंडप से ही गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने रवि गोप पर 50 हजार का इनाम घोषित कर रखा था.

बिहार पुलिस की एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पटना के कुख्यात और खूंखार अपराधी रवि गोप को शादी के मंडप से ही गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने रवि गोप पर 50 हजार का इनाम घोषित कर रखा था.

author-image
Shailendra Kumar
एडिट
New Update
Wanted criminal ravi gope

वांटेड रवि गोप गिरफ्तार( Photo Credit : न्यूज नेशन)

बिहार पुलिस की एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पटना के कुख्यात और खूंखार अपराधी रवि गोप को शादी के मंडप से ही गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने रवि गोप पर 50 हजार का इनाम घोषित कर रखा था. एसटीएफ की विशेष टीम ने रवि गोप को अथमलगोला से गिरफ्तार किया है. अपराधी रवि गोप पटना से दूर एक गांव में शादी रचाने की तैयारी कर रहा था. उसे हल्दी भी लग चुकी थे.

Advertisment

यह भी पढ़ें : कोविड निगेटिव टेस्ट के बाद पाक टीम आइसोलेशन से आएगी बाहर

बताया जा रहा है कि रवि गोप ने अपनी शादी का प्लान काफी गुप्त तरीके से किया था. लड़की वालों को भी रवि की आपराधिक छवि के बारे में पूरी जानकारी थी. इसीलिए पटना के ग्रामीण इलाके अथमलगोला में चुपचाप इसकी तैयारी कर ली गई, लेकिन किसी तरह से स्पेशल टास्क फोर्स को इसकी भनक लग गई. जिसके बाद पुलिस ने देर शाम अचानक छापेमारी के दौरान कुख्यात रवि गोप को टीम ने शादी के मंडप से ही धर दबोचा.

Source : News Nation Bureau

Crime In Bihar Wanted criminal ravi gope Criminal ravi gope Wanted criminal arrested शादी के मंडप से गिरफ्तारी वांटेड रवि गोप गिरफ्तार
      
Advertisment