PM मोदी का RJD पर बड़ा हमला- बोले, “जनता नहीं चाहती ‘कट्टा सरकार’, अब चाहती है ‘स्टार्टअप सरकार’!”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को सीतामढ़ी में एक रैली में विपक्ष पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि राज्य की जनता अब भय और गुंडागर्दी के दौर में नहीं लौटना चाहती.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को सीतामढ़ी में एक रैली में विपक्ष पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि राज्य की जनता अब भय और गुंडागर्दी के दौर में नहीं लौटना चाहती.

author-image
Ravi Prashant
New Update
Sitamarhi pm modi rally

पीएम मोदी रैली बिहार सीतामढ़ी Photograph: (X/PMMODI)

बिहार विधानसभा चुनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को सीतामढ़ी की रैली में विपक्ष पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि राज्य की जनता अब डर और गुंडागर्दी वाले दौर में वापस नहीं जाना चाहती, इसलिए वे RJD को वोट नहीं दे रहे हैं.

Advertisment

हम स्टार्टअप की बात करते हैं

पीएम मोदी ने कहा, “लोग जानते हैं कि अगर RJD की सरकार आई तो फिर ‘कट्टा’सिर पर रखकर ‘हाथ ऊपर करो’ का दौर लौट आएगा. लेकिन NDA ‘हाथ ऊपर’ नहीं, ‘स्टार्टअप’ की बात करता है. हम बच्चों के हाथ में किताब, कंप्यूटर, क्रिकेट बैट और हॉकी स्टिक देना चाहते हैं, न कि कट्टा.”

आरजेडी पर किया अटैक

प्रधानमंत्री ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि RJD के प्रचार में बच्चों से ‘रंगदार’ (गुंडा) बनने की बात कहलवाई जा रही है, जो बेहद शर्मनाक है. उन्होंने कहा कि बिहार को अब ‘कुशासन, क्रूरता और करप्शन’ नहीं, बल्कि शिक्षा, रोजगार और विकास चाहिए.

पीएम मोदी ने जाहिर की खुशी

मोदी ने पहले चरण के मतदान में रिकॉर्ड 65% वोटिंग पर खुशी जताते हुए कहा, “आपने विपक्ष को 65 वोल्ट का झटका दे दिया है, अब उनकी नींद उड़ गई है.” उन्होंने दावा किया कि भारी मतदान NDA के समर्थन का संकेत है.

ये काम जंगलराज में संभव नहीं होता

प्रधानमंत्री ने अपनी सरकार की योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि “मुख्यमंत्री महिला उद्यमी योजना” के तहत करोड़ों महिलाओं के खातों में ₹10,000 की सहायता राशि भेजी गई है. उन्होंने कहा कि ये काम कभी ‘जंगलराज’ में संभव नहीं होता, क्योंकि तब सरकार के ₹1 में से केवल 15 पैसे जनता तक पहुंचते थे. मोदी ने कांग्रेस पर भी कटाक्ष किया, “आप सब जानते हैं कि ‘खूनी पंजा’ने कैसे देश की जनता का हक लूटा था.”

राहुल गांधी पर भी कसा तंज

सीतामढ़ी की रैली में प्रधानमंत्री ने मिथिला की विरासत और मधुबनी पेंटिंग्स का भी ज़िक्र किया और कहा कि वो खुद को ‘मिथिला का ब्रांड एंबेसडर’ मानते हैं. उन्होंने मछली पालन से जुड़े विकास कार्यों का उल्लेख किया और राहुल गांधी पर तंज कसा, जो हाल ही में तालाब में उतरकर मछुआरों से मिले थे. पीएम मोदी बोले, “कुछ लोग तो अब डूबने की प्रैक्टिस कर रहे हैं.”

बिहार की संस्कृति का अपमान

उन्होंने सीतामढ़ी के पुणौरा धाम प्रोजेक्ट का उदाहरण देते हुए कहा कि NDA सरकार आस्था और विरासत दोनों का सम्मान करती है. पीएम ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस नेता ने छठ पर्व को “नाटक” कहा था, जो बिहार की संस्कृति और माताओं-बहनों का अपमान है.

पीएम मोदी ने कहा, “जो छठ, महाकुंभ और राम मंदिर का मजाक उड़ाते हैं, उन्हें जनता वोट से जवाब देगी. ये वही लोग हैं जिन्होंने वोट बैंक की राजनीति में उलझकर माता शबरी, महर्षि वाल्मीकि और निषादराज जैसे महापुरुषों के स्थलों से दूरी बना ली.”

ये भी पढ़ें- Bihar Elections: ‘मानसिक रूप से बीमार हैं राहुल गांधी’, न्यूजनेशन से बोले डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी

Bihar Elections 2025 Bihar Assembly elections 2025 PM narendra modi rally
Advertisment