Bihar Elections: ‘मानसिक रूप से बीमार हैं राहुल गांधी’, न्यूजनेशन से बोले डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी

Bihar Elections: बिहार में विधानसभा चुनाव के बीच न्यूजनेशन से डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने खास बातचीत की. किस-किस मुद्दे पर बातचीत हुई, जानने के लिए देखें पूरी वीडियो…

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update

Bihar Elections: बिहार में विधानसभा चुनाव के बीच न्यूजनेशन से डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने खास बातचीत की. किस-किस मुद्दे पर बातचीत हुई, जानने के लिए देखें पूरी वीडियो…

Bihar Elections: बिहार में विधानसभा चुनाव जारी है. विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग हो चुकी है. दो दिन बाद दूसरे चरण की वोटिंग है. दूसरे चरण के लिए सभी दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. इस बीच बिहार के डिप्टी सीएम और भाजपा के कद्दावर नेता सम्राट चौधरी को मानसिक रोगी बोला है.  

Advertisment

न्यूजनशेन के साथ खास बातचीत करते हुए उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधा. न्यूजनेशन से सम्राट चौधरी की क्या बात हुई, आइये जानते हैं. 

सर आप लगातार कैंपेनिंग कर रहे हैं, अलग-अलग जगहों पर जा रहे हैं. कैसा रिस्पॉन्स मिल रहा है. सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में एनडीए की ही सरकार है. बिहार की जनता को एनडीए ने विकास और डिलेवरी दिया है. इसके अलावा, डिप्टी सीएम विजय सिन्हा पर हुए हमले के सवाल पर उन्होंने कहा कि ये जांच का विषय है. मामले की जांच हो रही है. सारी कार्रवाई होगी. 

राहुल को बताया मानसिक रोगी

न्यूजनेशन ने सवाल किया कि राहुल गांधी लगातार वोटचोरी के आरोप लगा रहे हैं. ऐसा क्यों. इस पर सम्राट ने कहा कि वे मानसिक रूप से बीमार हैं. लगातार हार झेलने के कारण ऐसा हो रहा है.

Bihar Elections 2025
Advertisment