प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल लाल किले से अपनी स्पीच में बिना नाम लिए ही विपक्ष को निशाने पर लिया. परिवारवाद-भ्रष्टाचार और तुष्टीकरण की नीतियों पर तो जमकर हमला किया ही महंगाई और बेरोजगारी जैसे मुद्दे पर भी जवाब दिया. साथ ही 2024 के लिए अपना दावा भी ठोक दिया. अपने नेता का आत्मविश्वस देखकर बीजेपी समर्थकों और कार्यकर्ताओं का जोश हाई है, लेकिन विपक्ष मोदी के कॉन्फिडेंस पर सवाल उठा रहा है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मोदी झंडा तो फहराएंगे, लेकिन अपने घर पर.
लालू-नीतीश ने दोहराई खड़गे की बात
कांग्रेस अध्यक्ष के बयान को RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और सीएम नीतीश कुमार ने भी दोहराई. दोनों ने कहा कि PM मोदी अगली बार झंडा नहीं फहराएंगे. 2024 के लोकसभा चुनाव में अब 1 साल से भी कम का वक्त बचा है, लेकिन सभी पार्टियां अभी से अपनी-अपनी जीत का दावा करने लगी है. 2024 में लाल किले की प्राचीर से तिरंगा कौन फहराएंगा ये देश की जनता तय ही करेगी.
तेजस्वी ने दरभंगा एम्स को लेकर साधा निशाना
वहीं, बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भी पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा. डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी के लाल किले से दिए गए भाषण को राजनीति से प्रेरित बताया वहीं दरभंगा एम्स को लेकर भी केंद्र सरकार पर निशाना साधा.
जेडीयू भी रही हमलावर
पीएम मोदी के भ्रष्टाचार वाले बयान पर जेडीयू ने पलटवार किया है. जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह ने हमला बोला है. उन्होंने कहा कि पीएम कर्नाटक के भ्रष्टाचार पर क्यों नहीं बोलते हैं. पीएम महाराष्ट्र के भ्रष्टाचार के बारे में क्यों नहीं बोलते. उनके भ्रष्टाचार वाले बयान अब कहां गए. वहीं, जेडीयू के बयान पर बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने ललन सिंह पर हमला बोला है. शाहनवाज हुसैन ने कहा कि जब तक नरेंद्र मोदी हैं वही पीएम रहेंगे. तुष्टीकरण करने वालों को मोदी की बात चुभेगी ही.
HIGHLIGHTS
- पीएम मोदी के निशाने पर विपक्ष
- लालू-नीतीश ने दोहराई खड़गे की बात
- तेजस्वी ने दरभंगा एम्स को लेकर साधा निशाना
Source : News State Bihar Jharkhand