/newsnation/media/media_files/2025/08/22/pm-modi-inaugurates-multiple-development-projects-2025-08-22-18-12-45.jpg)
PM Modi inaugurates multiple development projects Photograph: (Social)
PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को बिहार दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने गया और बेगूसराय जिले में कई बड़ी योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. गया में आयोजित भव्य कार्यक्रम में पीएम मोदी ने करीब 13 हजार करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात बिहार को दी. वहीं बेगूसराय जिले को औंटा-सिमरिया छह लेन पुल का तोहफा मिला.
अमृत भारत एक्सप्रेस को दी हरी झंडी
गयाजी एयरपोर्ट पर उतरने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीधे बोधगया स्थित एएमयू परिसर पहुंचे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के साथ पीएम खुली जीप में मंच तक आए. यहां उन्होंने 13 हजार करोड़ की लागत वाली योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इसी दौरान गयाजी-नई दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस और वैशाली-कोडरमा बौद्ध सर्किट ट्रेन को वर्चुअल हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया.
#WATCH | Gaya Ji, Bihar | PM Narendra Modi lays the foundation stone and inaugurates multiple development projects worth around Rs 13,000 crores for multiple sectors: Power, Road, Health, Urban Development and Water Supply.
— ANI (@ANI) August 22, 2025
Source: DD pic.twitter.com/cgmpGJEjc8
विपक्ष पर साधा निशाना
सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बिहार की धरती से लिया गया कोई भी संकल्प अधूरा नहीं रहता. उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए कहा कि पाकिस्तान ने कई ड्रोन और मिसाइल हमले किए, लेकिन भारत ने उन्हें तिनके की तरह बिखेर दिया. पीएम ने विपक्षी दलों आरजेडी और कांग्रेस पर भी तीखे हमले किए. उन्होंने आरोप लगाया कि ये पार्टियां वोट बैंक की राजनीति के लिए बिहारवासियों का हक छीन रही हैं. साथ ही संविधान के 130वें संशोधन विधेयक पर बोलते हुए कहा कि अगर कोई प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री या मंत्री जेल जाता है तो उसे पद पर बने रहने का अधिकार नहीं होना चाहिए.
#WATCH | PM Modi, along with Bihar CM Nitish Kumar, inaugurates the Aunta – Simaria bridge project built on River Ganga. It will provide direct connectivity between Mokama in Patna and Begusarai.
— ANI (@ANI) August 22, 2025
Governor Arif Mohammed Khan, Union Minister Giriraj Singh and Deputy CMs Vijay… pic.twitter.com/oo0jEvrK4W
सीएम नीतीश कुमार ने भी किया संबोधन
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी मंच से जनता को संबोधित किया. उन्होंने अपनी सरकार की योजनाओं का जिक्र करते हुए मुफ्त बिजली और पेंशन बढ़ोतरी जैसे फैसलों को उपलब्धि बताया. वहीं केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने कहा कि पीएम मोदी ने बिहार में इतने विकास कार्य किए हैं, जो विशेष राज्य का दर्जा मांगने वालों के लिए करारा जवाब है.
6 लेन पुल का किया उद्घाटन
इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी बेगूसराय पहुंचे, जहां उन्होंने गंगा नदी पर बने औंटा-सिमरिया छह लेन पुल का उद्घाटन किया. इस मौके पर स्थानीय लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला. प्रधानमंत्री का स्वागत छठ गीतों से किया गया और बेगूसराय में रोड शो भी हुआ. इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पीएम मोदी की मजबूत राजनीतिक बॉन्डिंग भी देखने को मिली. कार्यक्रम के बाद पीएम मोदी बेगूसराय से वापस गयाजी होते हुए पश्चिम बंगाल के लिए रवाना हो गए. इस पूरे दौरे ने बिहार की राजनीति और विकास दोनों को नई दिशा देने का संदेश दिया.
यह भी पढ़ें: Bihar: बिहार को मिलने जा रहा 570 करोड़ का अत्याधुनिक कैंसर अस्पताल, पीएम मोदी ने किया उद्घाटन