Bihar: बिहार को मिलने जा रहा 570 करोड़ का अत्याधुनिक कैंसर अस्पताल, पीएम मोदी ने किया उद्घाटन

Muzaffarpur: कैंसर मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. अब तक गंभीर मरीजों को इलाज के लिए मुंबई, दिल्ली या अन्य बड़े शहरों का रुख करना पड़ता था, जिससे गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों पर आर्थिक बोझ बढ़ जाता था.

Muzaffarpur: कैंसर मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. अब तक गंभीर मरीजों को इलाज के लिए मुंबई, दिल्ली या अन्य बड़े शहरों का रुख करना पड़ता था, जिससे गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों पर आर्थिक बोझ बढ़ जाता था.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
PM Modi Bihar visit

PM Modi Bihar visit Photograph: (Social)

Gaya News: गया दौरे पर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बिहारवासियों को स्वास्थ्य सुविधाओं के क्षेत्र में बड़ी भेंट दी. पीएम मोदी ने मुजफ्फरपुर के श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज (एसकेएमसीएच) परिसर में बने अत्याधुनिक होमी भाभा कैंसर अस्पताल का उद्घाटन रिमोट के जरिए किया.

Advertisment

प्रधानमंत्री ने कहा कि अस्पताल के शुरू होने से अब उत्तर बिहार के मरीजों को इलाज के लिए राज्य से बाहर नहीं जाना पड़ेगा. इससे न केवल बिहार, बल्कि आसपास के राज्यों और नेपाल के कैंसर पीड़ित मरीजों को भी लाभ मिलेगा.

570 करोड़ की लागत से तैयार

इस कैंसर अस्पताल का निर्माण करीब 570 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है. अस्पताल में कुल 20 ओपीडी विभाग और 6 आईसीयू यूनिट बनाई गई हैं. इसके साथ ही 150 बेड वाले पैलेटिव केयर अस्पताल का भी शिलान्यास किया गया. यह सुविधा गंभीर और अंतिम चरण के कैंसर मरीजों की देखभाल में अहम भूमिका निभाएगी.

आधुनिक सुविधाओं से लैस

अस्पताल में कुल छह अत्याधुनिक ऑपरेशन थियेटर तैयार किए गए हैं. साथ ही, मरीजों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए ब्लड बैंक, एचडीयू (हाई डिपेंडेंसी यूनिट) और रेडियोथेरेपी व ब्रेक थेरेपी की विशेष सेवाएं भी उपलब्ध कराई गई हैं. महिलाओं और बच्चों के लिए अलग-अलग विभाग जैसे गायनी कैंसर और पीडिया कैंसर यूनिट भी खोले गए हैं.

चार साल में पूरा हुआ निर्माण

इस अस्पताल का भवन पिछले चार साल से निर्माणाधीन था. प्रधानमंत्री ने इसके नए भवन का वर्चुअल उद्घाटन करते हुए कहा कि यह अस्पताल न सिर्फ कैंसर मरीजों के लिए राहत साबित होगा, बल्कि बिहार की स्वास्थ्य सेवाओं को भी नई दिशा देगा.

बिहारवासियों को बड़ी राहत

बिहार में कैंसर मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. अब तक गंभीर मरीजों को इलाज के लिए मुंबई, दिल्ली या अन्य बड़े शहरों का रुख करना पड़ता था, जिससे गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों पर आर्थिक बोझ बढ़ जाता था. अब उन्हें राज्य में ही बेहतर और सस्ती सुविधा मिलेगी.

नेपाल के मरीजों को भी लाभ

बिहार की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए यह अस्पताल सिर्फ राज्य ही नहीं, बल्कि पड़ोसी देश नेपाल के मरीजों के लिए भी बड़ी राहत लेकर आया है. यहां आने वाले मरीजों को अब लंबी यात्रा नहीं करनी पड़ेगी. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आने वाले समय में बिहार को स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में और भी मजबूती दी जाएगी, ताकि यहां के लोगों को बेहतरीन चिकित्सा सुविधाएं मिल सकें और राज्य आत्मनिर्भर बने.

यह भी पढ़ें: PM Modi Bihar Visit: 'भ्रष्टाचारी जेल भी जाएगा और कुर्सी भी जाएगी', गया की धरती से बोले पीएम मोदी

PM Modi Gaya Visit Gaya muzaffarpur-news bihar-news-in-hindi state news state News in Hindi Bihar News
Advertisment