/newsnation/media/media_files/2025/08/22/pm-modi-bihar-visit-today-live-news-begusarai-bihar-gaya-ganga-bridge-nda-bihar-elections-2025-2025-08-22-12-50-06.jpg)
PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार में हैं. वे गया पहुंच गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यक्रम में रोड करते हुए पहुंचे. उनके साथ खुली जीप में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी मौजूद रहे. पीएम मोदी ने इस दौरान 13 हजार करोड़ से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया.
VIDEO | Bihar: PM Modi (@narendramodi) lays the foundation stone and inaugurates multiple development projects worth around Rs 13,000 crore at Gayaji.
— Press Trust of India (@PTI_News) August 22, 2025
(Source: Third Party)
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/sLL1zEnQx2
PM Modi Bihar Visit: पीएम मोदी ने प्रोजेक्ट्स का किया उद्घाटन
- बक्सर बिजली परियोजना: 6,880 करोड़ रुपए की लागत से बनी परियोजना. ऊर्जा क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है.
- मुजफ्फरपुर में होमी भाभा कैंसर अस्पताल की स्थापना.
- मुंगेर में सीवरेज और एसटीपी परियोजना, 520 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित, स्वच्छता और जल प्रबंधन में उपयोगी.
- शहरी बुनियादी ढांचे पर 1,260 करोड़ रुपए का होगा निवेश.
- गया-दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस और बौद्ध सर्किट ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे.
- प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 16,260 लाभार्थियों को घर दिया जाएगा.
- औंटा-सिमरिया पुल 1,870 करोड़ रुपए की लागत से बना है.
- Aug 22, 2025 12:55 IST
सत्ता के भूखे भ्रष्टाचार करेंगे और कुर्सी से भी चिपके रहेंगे, पर अब ऐसा नहीं होगा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जिसने पाप किया है, वह दूसरों से अपने पाप को छिपाता है, लेकिन वह खुद जानता है कि उसने क्या किया है. कोई बेल पर बाहर है तो कोई रेल के खेल में कोर्ट के चक्कर लगा रहा है. ये लोग कानून का विरोध कर रहे हैं. मोदी को ये लोग अलग-अलग गाली देते हैं. बाबा साहेब ने कभी कल्पना भी नहीं की होगी की सत्ता के भूूखे भ्रष्टाचार करेंगे और कुर्सी से चिपके रहेंगे. भ्रष्टाचारी अब जेल भी जाएगा और कुर्सी भी जाएगी.
- Aug 22, 2025 12:49 IST
लालटेन राज्य ने लोगों को पलायन के लिए मजबूर किया
प्रधानमंत्री ने कहा कि लालटेन राज में यहां कैसी दुर्दशा थी, जिसे लोगों ने भोगा है. लाल आतंक से ये धरती लालटेन राज में जकड़ा हुआ था. शाम के बाद कहीं आना-जाना माओवादियों के कारण मुश्किल हो था. गयाजी जैसे शहर लालटेन राज में अंधेरे में डूबे रहते थे. गांवों तक बिजली के खंभे नहीं पहुंचते थे. बिहार की ना जाने कितनी पीढ़ियों को लालटेन राज्य ने बिहार से पलायन के लिए मजबूर कर दिया था.
#WATCH | गयाजी, बिहार: प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "लालटेन राज में यहां कैसी दुर्दशा थी। लालटेन राज में ये इलाका लाल आतंक से जकड़ा था। माओवादियों के कारण शाम के बाद कहीं आना-जाना मुश्किल था। लालटेन राज में गयाजी जैसे शहर अंधेरे में डूबे रहते थे। हजारों गांवों तक बिजली के खंभे नहीं… pic.twitter.com/zc2vxAXeX3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 22, 2025 - Aug 22, 2025 12:43 IST
पाताल में छिपे आतंकियों को भी दफन कर देंगे- पीएम मोदी
गया में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने भारत की रक्षा नीति के लिए नई लकीर खींच दी है. भारत में आतंकी भेजकर हमले करवाकर अब कोई बच नहीं पाएगा. आतंकी चाहे पाताल में ही क्यों न छिप जाए, भारत की मिसाइलें उन्हें दफन करके ही रहेगी.
#WATCH | गयाजी, बिहार: प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "ऑपरेशन सिंदूर ने भारत की रक्षा नीति की नई लकीर खींच दी है, अब भारत में आतंकी भेजकर हमले कराकर कोई बच नहीं सकेगा। आतंकवादी चाहे पाताल में क्यों न छिप जाएं भारत की मिसाइलें उन्हें दफन करके रहेगी।"
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 22, 2025
(सोर्स: DD) pic.twitter.com/zfCqOjWJ0I - Aug 22, 2025 12:39 IST
पीएम मोदी ने लिया संकल्प
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बिहार चंद्रगुप्त मौर्य और चाणक्य की धरती है. इस धरती पर लिया गया संकल्प कभी भी व्यर्थ नहीं हुआ है. जब कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था, तब निर्दोष नागरिकों को उनका धर्म पूछकर मारा गया था, मैंने उस वक्त बिहार की इस धरती से आतंकियों को मिट्टी में मिलाने की घोषणा की थी. दुनिया आज देख रही है कि बिहार की धरती पर लिया गया संकल्प पूरा हुआ है.
#WATCH | गयाजी, बिहार: प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "बिहार चंद्रगुप्त मौर्य और चाणक्य की धरती है... इस धरती पर लिया गया हर संकल्प कभी व्यर्थ नहीं गया है। जब कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ, हमारे निर्दोष नागरिकों को उनका धर्म पूछकर मारा गया, तब मैंने बिहार की इस धरती से आतंकियों… pic.twitter.com/VF8NmZ9Gb6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 22, 2025 - Aug 22, 2025 12:22 IST
जनता की सेवा करने में मुझे बहुत खुशी होती है
PM मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे जनता का सेवक बनकर उनके लिए काम करने में सबसे ज्यादा खुशी होती है. मैंने संकल्प लिया है कि जब तक हर किसी को पक्का घर नहीं मिल जाता, तब तक मोदी चैन से नहीं बैठेगा. इसलिए मैंने 11 साल में 4 करोड़ से अधिक गरीबों को पक्के घर दिए हैं. सिर्फ बिहार में 38 लाख से अधिक घर बने हैं. गयाजी में 2 लाख लोगों को घर मिला है. हमारी सरकार ने लोगों को सिर्फ चारदीवारी नहीं दी गई है, बल्कि गरीब को उसका स्वाभिमान दिया है. लोगों को बिजली-पानी और गैस कनेक्शन की सुविधाएं दी हैं.
- Aug 22, 2025 12:16 IST
अमृत भारत ट्रेन को दिखाई हरी झंडी
संबोधन से पहले, पीएम मोदी ने गया जी और दिल्ली के बीच में अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई.
- Aug 22, 2025 12:13 IST
पीएम मोदी ने मैथिली में शुरू किया संबोधन
विश्वविख्यात, ज्ञान और मोक्ष के पवित्र नगरी गया जी के हम प्रणाम करही. कहकर पीएम मोदी ने अपना संबोधन शुरू किया.
- Aug 22, 2025 12:09 IST
पीएम मोदी का संबोधन शुरू
पीएम मोदी का संबोधन शुरू
- Aug 22, 2025 12:00 IST
पीएम मोदी ने विकास परियोजनाओं का किया उद्घाटन
पीएम मोदी ने कई प्रोजेक्टस का उद्घाटन किया. इन प्रोजेक्ट्स की लागत 13 हजार करोड़ से अधिक है.
VIDEO | Bihar: PM Modi (@narendramodi) lays the foundation stone and inaugurates multiple development projects worth around Rs 13,000 crore at Gayaji.
— Press Trust of India (@PTI_News) August 22, 2025
(Source: Third Party)
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/sLL1zEnQx2 - Aug 22, 2025 11:41 IST
मंच पर विराजमान हुए पीएम मोदी
#WATCH | Bihar: PM Narendra Modi gets a warm welcome on stage as he reaches Gaya Ji to inaugurate and lay the foundation stone of various development projects worth Rs 13000 crores.
— ANI (@ANI) August 22, 2025
Governor Arif Mohammad Khan and CM Nitish Kumar are also present. pic.twitter.com/lzNRcP260z - Aug 22, 2025 11:39 IST
पीएम मोदी का लोगों ने किया भव्य स्वागत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गया स्थित कार्यक्रम स्थल पहुंच गए हैं. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के साथ रथ पर सवार होकर पीएम मंच तक पहुंचे थे. इस दौरान, लोगों ने हाथों में तिरंगा लेकर पीएम मोदी का स्वागत किया. समर्थकों ने भारत माता के जयकारे लगाए और मोदी-मोदी बोलने लगे.
#WATCH | Bihar: PM Narendra Modi reaches Gaya Ji for a rally. He will lay the foundation stone and inaugurate multiple development projects worth around Rs 13,000 crores for multiple sectors: Power, Road, Health, Urban Development and Water Supply. PM will also inaugurate Aunta –… pic.twitter.com/MEboujDw1h
— ANI (@ANI) August 22, 2025