बिहार दिवस के मौके पर इस साल पहले से भी अधिक भव्य तरह से मनाया जाने वाला है. 22 से 26 मार्च तक चलने वाले इस पांच दिवसीय महोत्सव का उद्घाटन सीएम नीतीश कुमार 22 मार्च को करने वाले हैं. इस दौरान पटना के कई स्थलों पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा. इसमें देश के कई मशहूर कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देने वाले हैं. इस बार महिला थीम पर आधारित नाटकोत्सव खास आकर्षण होगा. गांधी मैदान, श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल, रवींद्र भवन और प्रेमचंद रंगशाला जैसे खास स्थानों पर कई कार्यक्रम होंगे.
पांच दिनों तक प्रेमचंद रंगशाला में महिला थीम पर आधारित पांच अलग-अलग नाटकों का मंचन होगा. इसमें सभी मुख्य पात्र महिलाएं होंगी. इसके साथ ही नुक्कड़ नाटक का भी प्रदर्शन होगा. इस तरह से समाज में जागरूकता का संदेश दिया जाएगा.
मैदान में खास स्टॉल लगाए जाएंगे
कला, संस्कृति एवं युवा विभाग की ओर से गांधी मैदान में खास स्टॉल लगाए जाएंगे. यहां विभाग की उपलब्धियों और योजनाओं की सूचना दी जाएगी. वहीं, ललित कला भवन में दिव्यांग बच्चों के लिए पेंटिंग प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित होगी. इसमें पटना के कई स्कूलों के बच्चे भाग लेने वाले हैं. इसके अलावा, पारंपरिक पटना कलम शैली की कार्यशाला भी आकर्षण का केंद्र होगी. संगीत प्रेमियों के लिए यह महोत्सव खास होने वाला है. अभिजीत भट्टाचार्य, सलमान अली, रितिक राज और प्रतिभा सिंह बघेल जैसे लोकप्रिय कलाकार अपनी प्रस्तुतियां दर्शकों के सामने पेश करेंगे.
ये भी पढ़ें: राबड़ी देवी से पूछे ED ने सवाल, बीच में कहा-'लंच कर लीजिए, दवा लेनी है तो वह भी ले लें'
ये भी पढ़ें: स्मार्ट प्रीपेड मीटर के बेहतर क्रियान्वयन के लिए BSPHCL को गवर्मेंट डिजिटेक अवॉर्ड 2025 में स्वर्ण पुरस्कार