/newsnation/media/post_attachments/images/2023/02/17/accident-78.jpg)
पिकअप वैन खाई में गिरी( Photo Credit : NewsState BiharJharkhand)
रोहतास जिले में एक बड़ी दुर्घटना हो गई है, जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, 12 से अधिक लोग घायल हो गए हैं. सभी का इलाज अस्पताल में चल रहा है. रोहतास जिले के चेनारी थानाक्षेत्र के गुप्ता धाम जाने वाले रास्ते के गाय घाट के समीप श्रद्धालुओं से भरी पिकअप वैन खाई में पलट गई. जिसमें पिकअप वैन चालक समेत चार श्रद्धालु की मौत हो गई है. वहीं, 12 से अधिक घायल हो गए हैं तथा कुछ लोगों की लापता होने की सूचना है. लापता लोगों की खोजबीन जारी है.
गुप्ता धाम जा रहे थे सभी लोग
बताया जा रहा है कि असंतुलित होकर पिकअप वैन 70 फीट गहरे खाई में गिर गई. जिसमें बड़ी संख्या में लोग घायल हो गए हैं. मिली जानकारी के अनुसार महाशिवरात्रि पर गुप्ता धाम में लगने वाले मेले को देखने और भगवान के दर्शन के लिए सभी लोग अहले सुबह 4 बजे के करीब पिकअप वैन पर सवार होकर गुप्ता धाम जा रहे थे. इसी दौरान गाय घाट के समीप असंतुलित होकर पिकअप वैन 70 फीट गहरे खाई में गिर गई. जिसमें चार लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. जबकि 12 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. परिजनों ने बताया कि कई लोग लापता भी हैं. लपता सभी लोगों की खोजबीन की जा जारी है.
यह भी पढ़ें : नवनियुक्त राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ अर्लेकर पहुंचे पटना, आज करेंगे शपथ ग्रहण
रेक्सीव कर सभी को निकाला गया बाहर
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस- प्रशासन मौके पर पहुंच गई और सभी को रेक्सीव कर के रस्सी के सहारे 70 फीट गहरे खाई से ऊपर निकला गया. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम में भेज दिया गया है. वहीं, घायलों का इलाज भी सासाराम सदर अस्पताल में चल रहा है. परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. चार में से तीन मृतक गोडारी थानाक्षेत्र के रहने वाले बताये जा रहे हैं.
रिपोर्ट - मिथिलेश कुमार
HIGHLIGHTS
- श्रद्धालुओं से भरी पिकअप वैन खाई में पलट गई
- 4 लोगों की हो गई मौत, 12 से अधिक घायल
- परिजनों ने बताया कई लोग हैं लापता
Source : News State Bihar Jharkhand