Bihar Crime: बिहार में पूर्णरूप से शराबबंदी है. उत्पाद विभाग और बिहार पुलिस राज्य में शराब की तस्करी को रोकने के लिए अलर्ट मोड पर नजर आ रही हैं. इस बीच राज्य में गांजा के नशे में भी लोग धुत नजर आ रहे हैं. मुजफ्फरपुर जिले में एक पड़ोसी को गांजा पीने से मना किया गया तो उसने घर में घुसकर चार लोगों को तेजाब से जलाने की कोशिश की.
गांजे के नशे में धुत आरोपी ने किया तेजाब से हमला
इतना ही नहीं उन्होंने घर का दरवाजा भी अंदर से बंद कर दिया ताकि घर का कोई भी सदस्य बाहर ना भाग सकें.घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए. इस घटना के बाद सभी लोगों को आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल में एडमिट करवाया गया. एक सदस्य की हालत गंभीर बताया जा रहा है. घटना मुजफ्फरपुर थाने के औराई थाने क्षेत्र के सरहचिया गांव की बताई जा रही है. जहां पड़ोसी के घर के बाहर बैठकर एक शख्स गांजा फूंक रहा था.
यह भी पढ़ें- 2025 UP School Holiday List: यूपी स्कूली बच्चों की मौज, 119 दिन की मिलेंगी छुट्टियां, जारी हुआ कैलेंडर
हमले में परिवार के चार सदस्य झुलसे
पड़ोसी ने इसका विरोध किया तो आरोपी वहां से चला गया. जाते-जाते उसने धमकी दी कि पूरे परिवार को तेजाब से जला देगा. कुछ देर बाद ही आरोपी अपने अन्य साथियों के साथ उनके घर में घुस गया. नशे की हालत में धुत आरोपी तेजाब लेकर घर आए और उन्होंने पूरे परिवार पर तेजाब फेंक दिया. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी वहां से फरार हो गए.
यह भी पढ़ें- Bihar Train Timetable Change: नए साल में कर रहे हैं यात्रा तो ध्यान दें, बदल चुका है राजधानी समेत कई ट्रेनों का समय
एक की स्थिति गंभीर
घटना के बाद तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और सभी लोगों को अस्पताल लेकर गई. पीड़ित परिवार ने मामले को लेकर थाने में शिकायत दर्ज करा दी है.
आपसी रंजिश का हो सकता है मामला
फिलहाल, सभी आरोपी फरार चल रहे हैं. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रारंभिक जांच में यह आपसी रंजिश का मामला लग रहा है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. एक शख्स की स्थिति गंभीर बताई जा रही है.