/newsnation/media/media_files/2024/12/31/4uqt622fAA3l1neXxgWI.jpg)
UP SCHOOL 2025 calender Photograph: (गूगल)
2025 UP School Holiday List: नए साल के आगाज से पहले उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा विभाग ने 2025 का हॉलिडे कैलेंडर आउट कर दिया है. कैलेंडर के अनुसार, पिछले साल से इस साल बच्चों को ज्यादा छुट्टियां मिलेगी. बच्चों को इस साल 119 दिन की छुट्टियां मिलेगी यानि कि बच्चों को सिर्फ 246 दिन ही स्कूल आने पड़ेंगे.
यूपी स्कूली बच्चों के मजे-मजे
वहीं, 246 में से 12 दिन बोर्ड परीक्षा के लिए भी रिजर्व किया गया है. यह छुट्टियां रविवार की छुट्टी मिलाकर है. यूपी माध्यमिक शिक्षा विभाग के द्वारा जारी किए गए कैलेंडर में देखा जा सकता है कि इस साल पिछले साल के मुकाबले एक दिन छुट्टी ज्यादा इसलिए है क्योंकि इस बार बुद्ध पूर्णिमा की भी छुट्टी दी जा रही है.
यह भी पढ़ें- UP Police New Year Guidelines: नए साल में यूपी पुलिस सख्त, एक गलती और हो जाएगी जेल!
2025 का छुट्टियों का कैलेंडर जारी
इसके अलावा करवा चौथ के दिन विवाहिता महिला शिक्षिकाओं को पिछले साल की तरह इस वर्ष भी अवकाश दिया जाएगा. करवा चौथ के अलावा हरियाली तीज, हरितालिक तीज, ललई छठ व अन्य छुट्टियों को भी महिला शिक्षिकाओं के लिए शामिल किया गया है. इन छुट्टियों के अलावा माध्यमिक स्कूल के प्रिंसिपल को भी विशेषाधिकार दिया गया है कि वह तीन दिन अपने विवेक के अनुसार स्कूल में छुट्टी दे सकते हैं. स्कूलों में अगर स्मृति दिवस या नेशनल हॉलिडे के दिन अवकाश होता है तो कार्यक्रम को अगले दिन आयोजित किया जाएगा.
119 दिन की मिलेगी छुट्टियां
जारी कैलेंडर के हिसाब से 21 मई 2025 से लेकर 31 जून 2025 तक गर्मी की छुट्टी दी जाएगी. हालांकि, तय की गई गर्मी की छुट्टी को सूर्य के प्रकोप को देखते हुए कई बार आगे भी बढ़ाया जा चुका है. इसलिए समर वेकेशन की छुट्टियां तय वेकेशन से ज्यादा दिनों की भी हो सकती है. फिलहाल, ठंड को देखते हुए यूपी में पहले से ही विंटर वेकेशन चल रही है. पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में देखा जा रहा है. अचानक से प्रदेश में पारा गिरता जा रहा है. शीतलहर और कोहरे को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी कर दिया है.