एक भैंस के लिए कोर्ट का चक्कर लगा रहे पांच गांव के लोग, सभी चाहते हैं पाना

5 गांव के लोग एक भैंस को छुड़ाने के लिए कोर्ट और थाने का चक्कर लगा रहे हैं. जिसके लिए चंदा भी इकट्ठा किया गया है. लोगों का इतना लाडला है ये भैंस की पांच गांव के लोग इसे प्यार करते हैं.

author-image
Rashmi Rani
New Update
bhansh

लाडला भैंस ( Photo Credit : NewsState BiharJharkhand)

आपने अब तक जमीन जायदाद या संपत्ति के लिए लोगों को कोर्ट कचहरी का चक्कर लगाते हुए देखा होगा, लेकिन रोहतास से एक ऐसी खबर सामने आई है जिस सुन आप भी दांतों तले उंगली दबा लेंगे. जहां 5 गांव के लोग एक भैंस को छुड़ाने के लिए कोर्ट और थाने का चक्कर लगा रहे हैं. जिसके लिए चंदा भी इकट्ठा किया गया है. लोगों का इतना लाडला है ये भैंस की पांच गांव के लोग इसे प्यार करते हैं. भैंस इतना खास है कि चोरों की नजर इस पर कई दिनों से थी. किसी जानवर के लिए इतना प्यार शयद ही आपने कहीं देखा होगा.   

Advertisment

पिकअप वैन से भैंस को किया गया था बरामद

दरअसल पूरा मामला करगहर प्रखंड क्षेत्र के कुडीयारी की है. जहां 14 अप्रैल को पुलिस ने गश्ती के दौरान एक पिकअप वैन को जब्त किया था. जिसमें से एक भैंस और उसके बच्चे को बरामद किया गया था. जिसके बाद पुलिस ने चारों चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था और भैंस को सासाराम स्थित गौशाला में भेज दिया था. जिसके पीछे का कारण ये है कि उस वक्त इसे अपना कहने वाला कोई नहीं था. पकड़ गए तस्कर भी ठीक ठीक कोई भी जानकारी नहीं दे रहे थे, लेकिन पशुपालक सुरेंद्र सिंह अपने लाडले को खोजते खोजते करगहर थाने में पहुंच गए. 

बेटे की तरह मानते हैं भैसे को

सुरेंद्र सिंह ने बताया कि अपने भैंसे को छुड़ाने के लिए थाने जब गए तो उन्हें वहां से लौटा दिया गया और ये कहा गया कि कोर्ट जाए. पुलिस के तरफ से ये कहा गया कि केस दर्ज होने के कारण आपको कोर्ट जाना होगा. जिसके बाद सुरेंदर और अन्य गांव के लोगों ने मिलकर न्यायालय में सीजीएम के पास अपने लाडले को छोड़ देने के लिए अर्जी लगाई है. सुरेंद्र सिंह ने बताया कि वो भैंसे को अपने बेटे की तरह मानते हैं. केवल इतना ही नहीं पांच गांव के लोग इसे बहुत प्यार करते हैं. 

यह भी पढ़ें : Bageshwar Dham: बिहार आ रहे हैं बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री, भड़के तेज प्रताप यादव

पहले भी चोरी करने का किया गया प्रयास

ग्रामीणों ने बताया कि पहले भी इसे चोरों ने चोरी करने का प्रयास किया गया था लेकिन तब वो नहीं कर पाए थे और वहां से वह भाग गए थे, लेकिन इस बार वो अपने मंसूबे में कामयाब हो गए. बता दें कि इस गांव में लोग भैंसे से बहुत प्यार करते हैं. पिछले साल भी एक भैंस की मौत हो गई थी जिसके बाद उसकी हिंदू रीति रिवाज से अंतिम संस्कार किया था.

HIGHLIGHTS

  • भैंस को छुड़ाने के लिए कोर्ट और थाने का चक्कर लगा रहे लोग
  • पांच गांव के लोग करते हैं इस भैंस से प्यार
  • पिकअप वैन से भैंस को किया गया था बरामद
  • सुरेंद्र सिंह भैसे को मानते हैं अपने बेटे की तरह 

Source : News State Bihar Jharkhand

bihar police Rohtas crime News Rohtas Police Rohtas News Bihar News
      
Advertisment