Advertisment

Bageshwar Dham: बिहार आ रहे हैं बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री, भड़के तेज प्रताप यादव

बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री मई महीने में बिहार का दौरा करेंगे. जानकारी के मुताबिक धीरेंद्र शास्त्री 13 मई से 17 मई तक 5 दिन तक दरबार लगाएंगे.

author-image
Jatin Madan
एडिट
New Update
bageshwar baba

फाइल फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री मई महीने में बिहार का दौरा करेंगे. जानकारी के मुताबिक धीरेंद्र शास्त्री 13 मई से 17 मई तक 5 दिन तक दरबार लगाएंगे. धीरेंद्र शास्त्री का ये कार्यक्रम पटना के गांधी मैदान में होने वाला था, लेकिन अब ये कार्यक्रम पटना से 25 किमी दूर नौबतपुर के तरेत गांव में आयोजित होगा. इस दौरान प्रतिदिन शाम 4 बजे से 7 बजे तक हनुमंत कथा और भजन संध्या का आयोजन होगा. प्रतिदिन 3 लाख भक्तों के आने का अनुमान लगाया जा रहा है. पंडित धीरेंद्र शास्त्री दरबार में हर दिन 3 घंटे भक्तों की अर्जियां सुनेंगे. 15 मई को दिव्य दरबार का आयोजन होगा. दिव्य दरबार में धीरेंद्र शास्त्री पर्चियां निकालेंगे. 

गांधी मैदान में नहीं होगा कार्यक्रम 

पंडित धीरेंद्र शास्त्री का दरबार लगाने के लिए आयोजकों की तरफ से गांधी मैदान की बुकिंग के लिए आवेदन दिया गया था. लेकिन इसके लिए अनुमति नहीं मिली. यह कार्यक्रम अब पटना से 25 किमी दूर नौबतपुर के तरेत गांव में आयोजित होगा. दरअसल, गांधी मैदान में 10 मई से डिज्नीलैंड मेला लगना है. इस मेले में बड़ी संख्या में बच्चे और महिलाएं पहुंचने का अनुमान है. वहीं, बागेश्वर धाम के कार्यक्रम में भी प्रतिदिन 3 लाख भक्तों के आने का अनुमान है. ऐसे में दो बड़े कार्यक्रम एक साथ एक ही जगह पर होना सहीं नहीं माना गया. आयोजकों और प्रशासन के मंथन के बाद कार्यक्रम की स्थान बदला गया है.

भड़के मंत्री तेज प्रताप यादव

बागेश्वर बाबा के बिहार आगमन को लेकर सियासी घमासान मचा हुआ है. बागेश्वर बाबा के बिहार आने पर बिहार सरकार में मंत्री तेज प्रताप यादव ने कहा कि अगर वे पटना आ रहे होंगे तो उन्हें पटना एयरपोर्ट से ही वापस लौट जाना पड़ेगा. तेज प्रताप यादव ने आगे कहा कि वे बिहार में आकर हिंदू-मुसलमान भाई को लड़वाने का काम करेंगे तो अनुमति नहीं मिलेगी. हिंदू, मुस्लिम, सिख, इसाई भाई-भाई का संदेश देंगे तभी पटना में इंट्री मिलेगी और भव्य रूप से स्वागत होगा. 

यह भी पढ़ें : लालू यादव के स्वागत में सजी राजधानी, जगह - जगह लगाए गए पोस्टर

'हिंदू राष्ट्र बनाने की बात नहीं करें' 

वहीं, इस मामले पर जदयू एमएलसी नीरज कुमार ने कहा कि आ रहे हैं आये, लेकिन जो वो बात करते हैं हिन्दू राष्ट्र की तो कौनसा हिंदू राष्ट्र अधिकतर एमपी एमएलए सब लोग हिंदू हैं. देश के प्रधानमंत्री हिंदू हैं. गृह मंत्री हिंदू हैं. ऐसे में हिंदू राष्ट्र खतरे में है. यह कहना बिल्कुल सही नहीं है. आ रहे हैं, आए, कथा करें, लेकिन हिंदू राष्ट्र बनाने की बात यह सब का जिक्र नहीं करे तो सही होगा. क्योंकि कुछ लोग तथाकथित हिंदू होने का ढोंग रचते हैं.

धीरेंद्र शास्त्री का वीडियो 

वहीं, बिहार आने से पहले धीरेंद्र शास्त्री ने एख वीडियो पोस्ट किया हैं. वीडियो में धीरेंद्र शास्त्री भोजपुरी में संदेश देते दिख रहे हैं. भोजपुरी में धीरेंद्र शास्त्री ने कार्यक्रम की जानकारी दी है. धीरेंद्र शास्त्री कह रहे हैं कि बड़ा आनंद आएगा, हम बिहार आ रहे हैं.

HIGHLIGHTS

  • बिहार में धीरेंद्र शास्त्री का 5 दिनों का कार्यक्रम
  • 13 मई से 17 मई बिहार में रहेंगे धीरेंद्र शास्त्री
  • पटना से 25 किमी दूर नौबतपुर में लगाएंगे दरबार
  • नौबतपुर के तरेत गांव में 5 दिन तक देंगे प्रवचन
  • दरबार में हर दिन 3 घंटे सुनेंगे भक्तों की अर्जियां

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar Politics Bageshwar Dham Pandit Dhirendra Shastri Pandit Dhirendra Shastri in patna Bageshwar Dham in bihar Tej pratap yadav Bihar News bageshwar dham news
Advertisment
Advertisment
Advertisment