Patna High Court: नेपाली नगर में लोगों ने आज मनाया होली का त्यौहार, भगवान को चढ़ाया 151 किलों लड्डू

पटना के राजीव नगर और नेपाली नगर में घरों पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई पर पटना हाई कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है. पटना हाई कोर्ट ने भी नाराजगी जाहिर करते हुए जिन लोगों के घर तोड़े गए हैं. उन्हें मुआवजा देने का आदेश दिया है.

पटना के राजीव नगर और नेपाली नगर में घरों पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई पर पटना हाई कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है. पटना हाई कोर्ट ने भी नाराजगी जाहिर करते हुए जिन लोगों के घर तोड़े गए हैं. उन्हें मुआवजा देने का आदेश दिया है.

author-image
Rashmi Rani
New Update
court

नेपाली नगर के लोग( Photo Credit : फाइल फोटो )

पटना के राजीव नगर और नेपाली नगर में घरों पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई पर पटना हाई कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है. पटना हाई कोर्ट ने भी नाराजगी जाहिर करते हुए जिन लोगों के घर तोड़े गए हैं. उन्हें मुआवजा देने का आदेश दिया है. कोर्ट ने आवास बोर्ड की याचिका को गलत करार देते हुए उसे  रद्द कर दिया है. जिसके बाद अब पूरे नेपाली नगर में जश्न का माहौल देखने को मिल रहा है. लोग खुशियां मना रहे हैं. साथ ही ये कह रहे हैं कि आज ही उन्होंने दीवाली और होली मनाई है.  

कोर्ट ने प्रशासन की कार्रवाई को बताया गलत

Advertisment

दरअसल, पटना हाई कोर्ट ने इस मामले में कल फैसला सुनाया था. जिसमें कोर्ट ने कहा था कि जिन लोगों के भी घर तोड़े गए हैं. सभी को 5 -5 लाख रुपया मुआवजा देना होगा. आवास बोर्ड की याचिका को भी खारिज कर दिया गया है. कोर्ट ने प्रशासन की कार्रवाई को पूरी तरह से गलत करार दिया है. बता दें कि याचिका में ये कहा गया था कि आवास बोर्ड के जमीन पर  अवैध निर्माण किया गया है. जिसके बाद लोगों के घरों पर बुलडोजर चला दिया गया था. जिसके बाद कई लोग बेघर हो गए थे और ये मामला पटना हाई कोर्ट में पहुंचा था. 

यह भी पढ़ें : Bihar Politics: आनंद मोहन ने अपना दर्द किया बयां, कहा - अपने ही लोग अपराधी कहते हैं तो टूटता है दिल

लोगों ने भगवान को 151 किलों लड्डू चढ़ाया

कोर्ट का फैसला आने के बाद नेपाली नगर इलाके में लोग खुशियां मना रहे हैं. उनकी खुशी का अंदाजा आप इस बात से लगा सकता हैं कि लोगों ने मिलकर मंदिर में पूजा की और भगवान को 151 किलों लड्डू चढ़ाया है. यही नहीं भगवान हुनमान को लाडू का भोग लगाने के बाद पूरे इलाके में महाभंडारे का आयोजन किया गया है. जिसमें 10 हजार से अधिक लोगों की व्यवस्था की गई है. लोगों ने कहा कि सभी ने आज ही होली और दीवाली का त्यौहार मनाया है क्योंकि घर टूट जाने के कारण उन्होंने कोई त्यौहार मनाया ही नहीं था. लोगों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर बधाई दी. 

HIGHLIGHTS

  • पटना हाई कोर्ट ने मुआवजा देने का दिया आदेश
  • पटना हाई कोर्ट ने प्रशासन की कार्रवाई को बताया गलत
  • नेपाली नगर इलाके में लोग मना रहे हैं खुशियां 
  • लोगों ने भगवान को 151 किलों लड्डू चढ़ाया
  • पूरे इलाके में महाभंडारे का किया गया आयोजन 

Source : News State Bihar Jharkhand

High Court Patna High Court News Patna News Bihar News
Advertisment