/newsnation/media/post_attachments/images/2023/05/26/anand-63.jpg)
Anand Mohan( Photo Credit : फाइल फोटो )
पूर्व सांसद और बाहुबली नेता आनंद मोहन जेल से बाहर आते ही राजनीति में सक्रीय हो गए हैं. उन्होंने ये ऐलान भी कर दिया है कि नवंबर महीने में वो महारैली का आगाज करेंगे. जिसमें 10 लाख से भी अधिक लोगों के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है. वहीं, अब उन्होंने एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने इशारों इशारों में बिना किसी का नाम लिए ये कहा है कि जब लोग उन्हें अपराधी कहते हैं तो उनका दिल टूट जाता है. जिनके लिए उन्होंने लड़ाई लड़ी वो ही उन्हें अपराधी कह रहे हैं.
'अपराधी कहते हैं तो मेरा दिल टूट जाता है'
बता दें कि आनंद मोहन अपनी महारैली के लिए लोगों को निमंत्रण दे रहे हैं. हर जिले में जा रहे हैं और इसी क्रम में वो मुजफ्फरपुर के मोतीपुर पहुंचे थे. जहां उन्होंने कहा कि अगर मैं आज जेल से बाहर आया हूं तो अपने लिए नहीं आया हूं. जनता के लिए ही बाहर आया हूं. मेर खिलाफ जो भी साजिश हो रही है मैं उससे डरता नहीं हूं, लेकिन जब अपने ही लोग मुझे अपराधी कहते हैं तो मेरा दिल टूट जाता है. जिनकी लिए मैं लड़ाई लड़ी, जेल गया वहीं मुझे अपराधी कहते हैं तो बुरा लगता है बाकि कोई कुछ भी कह मुझे फर्क नहीं पड़ता है.
यह भी पढ़ें : Muzaffarpur News: नशे की लत पूरी करने के लिए कर डाली तीन-तीन लोगों की हत्या!
10 लाख से अधिक लोगों की जुटेगी भीड़
उन्होंने कहा कि किसी गरीब या शोषित से मेरी लड़ाई नहीं है. कोई गरीब या दलित मेरे खिलाफ नहीं बोल सकता है कि मैंने उनके साथ गलत किया हो. मुझे सबका आशीर्वाद मिलता रहा है. उन्होंने कहा कि अब वो अपने खिलाफ होने वाली साजिश से डरने वाले नहीं है. जो हमसे प्यार करते हैं वो सभी मेरी रैली में आएंगे. उन्होंने कहा कि 10 लाख से अधिक लोगों की भीड़ गांधी मैदान में देखने को मिलेगी.
HIGHLIGHTS
- अपराधी कहते हैं तो उनका दिल टूट जाता है - आनंद मोहन
- जिनके लिए लड़ाई लड़ी वो ही अपराधी कह रहे हैं - आनंद मोहन
- 10 लाख से अधिक लोगों की जुटेगी भीड़ - आनंद मोहन
Source : News State Bihar Jharkhand