बिहार के मुजफ्फरपुर में तीन हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा किया है. दरअसल, अहियापुर थाना क्षेत्र में एक सप्ताह में लगातार हुए तीन हत्याकांड के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने जो खुलासा किया है उसे सुनकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे. दरअसल, हत्यारोपी द्वारा पुलिस को पूछताछ के क्रम में बताया गया कि वह नशा करने का आदी है. नशा करने के लिए पैसों की जरूरत होती थी और जब पैसे नहीं मिलते थे तो लोगों से पैसे छीनता था और फिर उनकी हत्या कर देता था. हत्या किए जाने के पीछे मुख्य अभियुक्त द्वारा अपनी पहचान छिपाना कारण बताया गया है.

मोबाइल ने खोला हत्याओं का राज
गिरफ्तार हत्यारोपी शिवचंद्र पासवान उर्फ भालवा ने हत्या करने का एक ही मॉडल अपना रखा था.. अहियापुर थाना क्षेत्र में 30 अप्रैल, 01 मई और 08 मई को घर निर्माण कार्य में लगे ड्यूटी पर तैनात नाइट गार्ड को लोहे की सरिया घोंप कर भालवा ने हत्या कर दिया था जबकि एक शख्स घायलावस्था में अभी भी अस्पताल में इलाजरत है. पुलिस के लिए ये हत्याकांड सिरदर्द बना हुआ था लेकिन नगर डीएसपी राघव दयाल के नेतृत्व में इस हत्याकांड का सफल उद्भेदन किया गया. हत्यारोपी अपराधी भालवा ने मृतक का मोबाइल छीना था और उसे आस-पास के रहनेवाले किसी को बेच दिया था. पुलिस ने मृतक का मोबाइल सर्विलांस पर लगाया और मोबाइल खरीदने वाले के पास पहूंचा. जिसके बाद हत्यारोपी तक पुलिस पहुंचा.

हत्यारोपी को पुलिस ने भेजा जेल
हत्यारोपी भालवा के पास से पुलिस द्वारा हत्याओं में प्रयुक्त 02 सरिया , तीन मोबाइल, 01 लकड़ी का बेट, 01 कुदाल बरामद किया गया है. एसएसपी मुजफ्फरपुर द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार अहियापुर थाना क्षेत्र में 30 अप्रैल से 8 मई के बीच तीन नाइट गार्ड की सरिया घोंपकर हत्या कर दी गई थी. तीनों की हत्या एक ही समय में एक ही तरीके से की गई थी. जांच में तीनों मृतकों के मोबाइल बंद होने का लोकेशन एक ही मोबाइल टॉवर के पास मिला. आस-पास के लोगं से पूछताछ की गई और सर्विलांस टीम ने भी मदद की. लोगों से पूछताछ करने के बाद हत्यारोपी के बारे में जानकारी मिली और पुलिस द्वारा हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. हत्यारोपी शिवचंद्र पासवान उर्फ भलवा द्वारा अपना अपराध स्वीकार किया जा चुका है. हत्यारोपी को जेल भेजा जा रहा है.
रिपोर्ट: चंद्रमणि कुमार
HIGHLIGHTS
- नशे की लत ने शख्स को बना दिया हत्यारा
- चंद रुपयों की खातिर कर देता था लोगों की हत्या
- तीन-तीन लोगों की नशे के लिए कर दी हत्या
- हत्यारोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
Source : News State Bihar Jharkhand