Muzaffarpur News: नशे की लत पूरी करने के लिए कर डाली तीन-तीन लोगों की हत्या!

अहियापुर थाना क्षेत्र में एक सप्ताह में लगातार हुए तीन हत्याकांड के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

author-image
Shailendra Shukla
New Update
three murder

प्रेसवार्ता के दौरान मामले की जानकारी देते पुलिस अधिकारी( Photo Credit : न्यूज स्टेट बिहार झारखंड)

बिहार के मुजफ्फरपुर में तीन हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा किया है. दरअसल, अहियापुर थाना क्षेत्र में एक सप्ताह में लगातार हुए तीन हत्याकांड के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने जो खुलासा किया है उसे सुनकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे. दरअसल, हत्यारोपी द्वारा पुलिस को पूछताछ के क्रम में बताया गया कि वह नशा करने का आदी है. नशा  करने के लिए पैसों की जरूरत होती थी और जब पैसे नहीं मिलते थे तो लोगों से पैसे छीनता था और फिर उनकी हत्या कर देता था. हत्या किए जाने के पीछे मुख्य अभियुक्त द्वारा अपनी पहचान छिपाना कारण बताया गया है.

Advertisment

Image

मोबाइल ने खोला हत्याओं का राज

गिरफ्तार हत्यारोपी शिवचंद्र पासवान उर्फ भालवा ने हत्या करने का एक ही मॉडल अपना रखा था.. अहियापुर थाना क्षेत्र में  30 अप्रैल,  01 मई और 08 मई को घर निर्माण कार्य में लगे ड्यूटी पर तैनात नाइट गार्ड को लोहे की सरिया घोंप कर भालवा ने हत्या कर दिया था जबकि एक शख्स घायलावस्था में अभी भी अस्पताल में इलाजरत है. पुलिस के लिए ये हत्याकांड सिरदर्द बना हुआ था लेकिन नगर डीएसपी राघव दयाल के नेतृत्व में इस हत्याकांड का सफल उद्भेदन किया गया. हत्यारोपी अपराधी भालवा ने मृतक का मोबाइल छीना था और उसे आस-पास के रहनेवाले किसी को बेच दिया था. पुलिस ने मृतक का मोबाइल सर्विलांस पर लगाया और मोबाइल खरीदने वाले के पास पहूंचा. जिसके बाद हत्यारोपी तक पुलिस पहुंचा. 

ये भी पढ़ें-कोचिंग के बहाने नाबालिग बच्चियों का Porn Video बनाकर टीचर करता था ब्लैकमेल, करवाता था गंदा काम, पत्नी भी देती थी साथ

Image

हत्यारोपी को पुलिस ने भेजा जेल

हत्यारोपी भालवा के पास से पुलिस द्वारा हत्याओं में प्रयुक्त 02 सरिया , तीन मोबाइल, 01 लकड़ी का बेट, 01 कुदाल बरामद किया गया है. एसएसपी मुजफ्फरपुर द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार अहियापुर थाना क्षेत्र में 30 अप्रैल से 8 मई के बीच तीन नाइट गार्ड की सरिया घोंपकर हत्या कर दी गई थी. तीनों की हत्या एक ही समय में एक ही तरीके से की गई थी. जांच में तीनों मृतकों के मोबाइल बंद होने का लोकेशन एक ही मोबाइल टॉवर के पास मिला. आस-पास के लोगं से पूछताछ की गई और सर्विलांस टीम ने भी मदद की. लोगों से पूछताछ करने के बाद हत्यारोपी के बारे में जानकारी मिली और पुलिस द्वारा हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. हत्यारोपी शिवचंद्र पासवान उर्फ भलवा द्वारा अपना अपराध स्वीकार किया जा चुका है. हत्यारोपी को जेल भेजा जा रहा है.

रिपोर्ट: चंद्रमणि कुमार

HIGHLIGHTS

  • नशे की लत ने शख्स   को बना दिया हत्यारा
  • चंद रुपयों की खातिर कर देता था लोगों की हत्या
  • तीन-तीन लोगों की नशे के लिए कर दी हत्या
  • हत्यारोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

Source : News State Bihar Jharkhand

Muzaffarpur News today muzaffarpur crime news muzaffarpur-news Bihar News Muzaffarpur latest news
      
Advertisment