बिहार में ऐसा लग रहा है, जैसे आम लोगों ने खुद ही कानून को अपने हाथ में लेना शुरू कर दिया है. तभी लोग खुद ही फरमान सुना रहे हैं और लोगों को सजा दे रहे हैं. वहीं, बिहार के मोतिहारी में तो जैसे अपराधी प्रवृत्ति के लोगों में कानून का डर ही नहीं रहा. मोतिहारी में बीच सड़क पर सजा देने की प्रथा बन गई है. पिछले दिनों शादीशुदा प्रेमी युगल को गांव में घेर कर पीटने वाला मामला सामने आया था, जिसमें पुलिस कार्रवाई अभी चल ही रही थी. इसी बीच फिर से एक नया मामला सामने आ गया है, जिसमें कुछ लोग बीच सड़क पर प्रेमी युगल को पकड़ कर जमकर पिटाई कर रहे हैं.
कानून अपने हाथ में लेकर लोग दे रहे हैं सजा
जिसका वीडियो तेजी से वायरल होने लगा है. यह तालिबानी सजा जिले के बंजरिया थाना छेत्र की बताई जा रही है, जहां कानून अपने हाथ में लेकर लोग सजा दे रहे हैं. वायरल वीडियो में एक व्यक्ति भरी पंचायती में युवक और युवती पर डंडा बरसा रहा है. इस घटना के वक्त काफी भीड़ भी लगी हुई है और इसी में से किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
प्रशासन पर उठे सवाल
हमारा चैनल इस वीडियो का पुष्टि नहीं कर रहा है, पर बताया जा रहा है कि यह वीडियो बंजरिया थाना छेत्र के चैलाहां पंचायत की है. जहां कुछ लोग दोनों युवक युवती को मिलते देख लिया और फिर पकड़ कर सजा के तौर पर पिटाई की गईं. हांलाकि इस वीडियो के वायरल होने के बाद अब पुलिस की बेचैनी बढ़ गई है और वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
HIGHLIGHTS
- मोतिहारी में लोगों ने कानून को लिया हाथ में
- हाथ में लेकर लोग दे रहे हैं सजा
- प्रशासन पर उठे सवाल
Source : News State Bihar Jharkhand