IAS KK Pathak की शिक्षकों को वार्निंग-'नौकरी करनी है तो....'

बिहार के शिक्षा विभाग के एसीएस का चार्ज लेने के बाद IAS KK Pathak लगातार एक के बाद एक धड़ाधड़ फैसले ले रहे हैं. इतना ही नहीं उनके आदेश का जमीनी स्तर पर पालन हो रहा है कि नहीं इसी जांच करने के लिए वो खुद ही स्कूलों में पहुंच जा रहे हैं.

author-image
Shailendra Shukla
New Update
IAS KK Pathak

IAS KK Pathak( Photo Credit : फाइल फोटो)

बिहार के शिक्षा विभाग के एसीएस का चार्ज लेने के बाद IAS KK Pathak लगातार एक के बाद एक धड़ाधड़ फैसले ले रहे हैं. इतना ही नहीं उनके आदेश का जमीनी स्तर पर पालन हो रहा है कि नहीं इसी जांच करने के लिए वो खुद ही स्कूलों में पहुंच जा रहे हैं. ताजा मामले में केके पाठक अरवल जिले के चार सरकारी स्कूलों का आज निरीक्षण किया. पाठक द्वारा बच्चों से शिक्षकों के बारे में फीडबैक लिया गया, स्कूल रजिस्टर चेक किए गए और शिक्षकों को सख्त लहजे में चेतावनी दी गई कि नौकरी करनी है तो बच्चों को ठीक से पढ़ाना होगा नहीं तो नौकरी से निकालने में किसी भी प्रकार की देरी नहीं की जाएगी.

Advertisment

आज यानि 03 अगस्त 2023 को अरवल के शिक्षा विभाग के पदाधिकरियों को अचानक सूचना मिलती है कि जिले के स्कूलों का औचक निरीक्षण करने के लिए IAS KK Pathak आ रहे हैं. फिर क्या था पूरे जिले के शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया. बता दें कि केके पाठक ने पहले ही कह रखा है कि कोई भी शिक्षक बिना पूर्व सूचना के अनुपस्थित नहीं रहेगा. 

ये भी पढ़ें-सुशील मोदी ने किया CM नीतीश की हार का दावा, किया चौकानेवाला खुलासा!

शिक्षकों को जमकर फटकारा

IAS KK Pathak आज अरवल के सदर प्रखंड के मध्य विद्यालय सकरी चौकी, मध्य विद्यालय रसीदपुर, जीए हाई स्कूल अरवल और बालिका उच्च विद्यालय का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने छात्र-छात्रों से भी बातचीत की. रजिस्टर्स की जांच की. निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि किसी स्कूल में बच्चों की उपस्थिति बेहतर नहीं थी.  इसके अलावा भी कई गड़बड़ियां पाई. उन्होंने शिक्षकों को जमकर फटकार लगाया और कहा कि यदि शिक्षक बच्चों को ठीक तरीके से नहीं पढ़ाते हैं तो उन्हें शिक्षक की नौकरी करने का कोई अधिकार नहीं है.

शिक्षकों को दी चेतावनी

IAS KK Pathak ने कहा कि शिक्षक सिर्फ यही बात ना सोचे कि अगर वह स्कूल नहीं आएंगे तभी उनका वेतन कटेगा बल्कि ऐसों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी जो बच्चों को ठीक नहीं नहीं पढ़ाएंगे. गड़बड़ी करनेवालों शिक्षकों का वेतन काटा जाएगा. पाठक ने स्कूलों में साफ-सफाई, शौचालय, मिड-डे मील और पठन-पाठन की व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए शिक्षकों को कहा है. उन्होंने स्पष्ट कहा है कि मिड-डे मिल में बच्चों को हर हाल में अच्छा भोजन मिले, इस बात को भी स्कूल प्रशासन को ही सुनिश्चित करना होगा. पाठक ने बालिका शिक्षा विभाग के अधिकारियों को विद्यालयों के छात्रावास को एक सप्ताह के अंदर-अंदर हर हाल में चालू कराने के निर्देश दिए हैं. कंप्यूटर क्लास को नियमित रूप से चलाने का निर्देश दिया है.

HIGHLIGHTS

  • अरवल में स्कूलों का निरीक्षण करने पहुंचे IAS केके पाठक
  • शिक्षकों को दी नसीहत-नौकरी करनी है तो बच्चों को अच्छे से पढ़ाओ
  • खामियां मिलने पर शिक्षकों को जमकर लगाई फटकार
  • साफ-सफाई, मिड डे मिल पर विशेष रूप से ध्यान देने को कहा

Source : News Nation Bureau

KK Pathak during school inspection KK Pathak on Inspection KK Pathak IAS KK pathak Bihar News
      
Advertisment