Bihar Elections: भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार वजह उनकी फिल्मों से ज्यादा उनके राजनीतिक बयान हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान पवन सिंह ने बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव की खुलकर तारीफ की है. उनके इस बयान से राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा तेज हो गई है कि क्या पवन सिंह अब आरजेडी का रुख कर सकते हैं?
पवन सिंह ने इंटरव्यू में कहा, 'तेजस्वी यादव की बातें मेरे दिल को छू जाती हैं. जब लोग उन्हें नौवीं फेल कहते हैं तो मुझे बुरा लगता है, क्योंकि मैं खुद भी छठी पास हूं.' उन्होंने तेजस्वी को 'जमीनी नेता' बताया और कहा कि वे सभी वर्गों से जुड़कर काम करते हैं.
प्रशांत किशोर के साथ भी जुड़ चुका है नाम
राजनीति में पवन सिंह की बढ़ती दिलचस्पी को देखते हुए यह बयान और भी खास हो गया है. इससे पहले खबरें थीं कि पवन सिंह जनसुराज अभियान के संस्थापक प्रशांत किशोर से संपर्क में हैं, लेकिन इस पर उन्होंने साफ इंकार किया. उन्होंने बताया कि प्रशांत किशोर की कुछ बातों से उन्हें ठेस पहुंची थी, खासतौर पर तब जब किशोर ने आरा में बयान दिया था कि 'राजनीति किसी के बाप की बपौती नहीं है.'
शराबबंदी पर भी पवन सिंह ने खुलकर राय रखी. उन्होंने कहा कि शराबबंदी से बिहार को नुकसान हुआ है. नकली शराब से लोगों की जान जा रही है और लोग त्योहार मनाने के लिए बिहार से बाहर जा रहे हैं. उन्होंने शराबबंदी की नीति पर पुनर्विचार की मांग की.
इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि वे बिहार में फिल्मों की शूटिंग नहीं कर पाते क्योंकि वहां सुविधाओं की कमी है. यूपी जैसे राज्यों में बेहतर व्यवस्था होने के कारण फिल्ममेकर्स वहां जाना पसंद करते हैं.
निर्दलीय लड़ चुके हैं चुनाव
बता दें कि पवन सिंह 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी से टिकट मिलने के बाद भी निर्दलीय के तौर पर काराकाट से चुनाव लड़े थे, जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा. अब देखना होगा कि वे आने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में किस पार्टी के साथ नजर आते हैं.