Pawan Singh: पवन सिंह नहीं लड़ेंगे बिहार विधानसभा चुनाव, जानें क्या बताई वजह

पवन सिंह ने साफ कर दिया है कि इस बार वह बिहार विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे. जी हां पवन सिंह इस बार चुनाव ही नहीं लड़ेंगे. इसको लेकर उन्होंने वजह भी साफ कर दी है.

पवन सिंह ने साफ कर दिया है कि इस बार वह बिहार विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे. जी हां पवन सिंह इस बार चुनाव ही नहीं लड़ेंगे. इसको लेकर उन्होंने वजह भी साफ कर दी है.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Pawan singh will not contest election


Pawan Singh: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर इन दिनों सियासी दलों के बीच टिकटों और सीटों को लेकर खींचतान चल रही है. लेकिन इन सबके बीच भोजपुरी स्टार पवन सिंह भी खासे चर्चाओं में हैं. अपनी पत्नी ज्योति सिंह के साथ विवाद को लेकर पवन सिंह लगातार सुर्खियां बटोर रहे हैं. इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई है. पवन सिंह ने साफ कर दिया है कि इस बार वह बिहार विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे. जी हां पवन सिंह इस बार चुनाव ही नहीं लड़ेंगे. इसको लेकर उन्होंने वजह भी साफ कर दी है. बता दें कि उनके बीजेपी में दोबारा शामिल होने के बाद से ही ये अटकलें तेज हो गई थीं कि वह इस बार चुनाव में ताल ठोकेंगे. 

Advertisment

चुनाव लड़ने के लिए बीजेपी में नहीं आया

पवन सिंह ने साफ किया है कि वह चुनाव लड़ने के लिए भारतीय जनता पार्टी में शामिल नहीं हुए. इसके साथ ही उन्होंने चुनाव लड़ने के कयासों पर भी विराम लगा दिया. पवन सिंह ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ये ऐलान किया. उन्होंने लिखा- 'मैं भोजपुरिया समाज को बताना चाहता हूं कि मैं बिहार का विधानसभा चुनाव नहीं लड़ूंगा. मैंने इसके लिए बीजेपी जॉइन नहीं की.' 

अचानक क्यों लिया फैसला

दरअसल एक दिन पहले ही उनकी पत्नी ज्योति सिंह जनसुराज पार्टी के प्रशांत किशोर से मिलने पहुंची थीं. हालांकि इस दौरान उन्होंने भी चुनाव न लड़ने की बात कही थी. यही नहीं उन्होंने कहा था कि पीके से मुलाकात का मकसद चुनाव लड़ना नहीं बल्कि पवन सिंह के साथ न्याय की बात थी. 

जेपी नड्डा के आवास पर बैठक

उधर दिल्ली में एनडीए के घटक दलों को बुलाया गया है. राजधानी में बीजेपी प्रेसिडेंट और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा के निवास पर अहम बैठक होगी. इस बैठक में बिहार के पांच सहयोगी दल हिस्सा ले रहे हैं. माना जा रहा है कि इसी दौरान सीटों और टिकटों का फॉर्मूला तैयार हो जाएगा. इसके बाद ऐलान भी संभव है. 

य़ह भी पढ़ें - NDA की सीटों के ऐलान से पहले अब उपेंद्र कुशवाह के पोस्ट ने बढ़ाई धड़कनें, जानें क्या है मामला

BJP pawan singh bihar assembly election 2025 Bihar Election 2025
Advertisment