/newsnation/media/media_files/2025/10/11/upendra-kushwaha-tweet-nda-seat-sharing-2025-10-11-09-57-47.jpg)
Bihar Election 2025: बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सियासी पारा हाई है. पहले चरण के मतदान के लिए नामांकन प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है. हालांकि अब तक न तो एनडीए और न ही महागठबंधन की ओर से सीटों का ऐलान हुआ है. दोनों ही अलायंस में सीट शेयरिंग को लेकर खींचतान जारी है. हालांकि एनडीए में लंबी बैठकों के दौर के बाद शुक्रवार यानी 10 अक्टूबर को लगभग ये साफ हो गया था कि सबकुछ ठीक है और 11 अक्टूबर को सीटों का ऐलान कर दिया जाएगा. लेकिन ये राजनीति कभी भी कुछ भी हो सकता है. हुआ भी कुछ ऐसा है एनडीए के सहयोगी उपेंद्र कुशवाह ने अचानक अपने पोस्ट से हलचलें तेज कर दी हैं.
राष्ट्रीय लोक मोर्चा (आरएलएम) के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा के हालिया ट्वीट ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है. उनके ट्वीट के बाद से ही अटकलों का बाजा एक बार फिर गर्म हो गया है.
उपेंद्र कुशवाहा के ट्वीट से मचा सियासी घमासान
शनिवार सुबह आरएलएम अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने सोशल मीडिया पर एक ट्वीट कर सीट बंटवारे को लेकर असहमति का संकेत दिया। उन्होंने लिखा, - 'इधर-उधर की खबरों पर मत जाइए. वार्ता अभी पूरी नहीं हुई है. इंतजार कीजिए! अगर कोई खबर प्लांट कर रहा है तो यह छल है, धोखा है. आप लोग ऐसे ही सजग रहिए.'
क्या सीट बंटवारे पर बातचीत अब भी अधूरी
इस बयान के बाद यह स्पष्ट हो गया कि एनडीए के भीतर सीट बंटवारे को लेकर अब भी बातचीत अधूरी है और अंतिम सहमति नहीं बन पाई है. कुशवाहा के इस रुख से यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि उन्हें प्रस्तावित सीटों की संख्या से संतुष्टि नहीं है. यानी एनडीए में अब भी स्थिति साफ नहीं हुई है. ऐसे में मुमकिन है कि 11 अक्टूबर को जो ऐलान किए जाने का बात की जा रही है वो टल जाए.
इधर-उधर की खबरों पर मत जाइए। वार्ता अभी पूरी नहीं हुई है। इंतजार कीजिए...! मीडिया में कैसे खबर चल रही है, मुझको नहीं पता। अगर कोई खबर प्लांट कर रहा है तो यह छल है, धोखा है। आप लोग ऐसे ही सजग रहिए।#BiharElections2025
— Upendra Kushwaha (@UpendraKushRLM) October 11, 2025
क्या है बीजेपी का दावा
वहीं बीजेपी की ओर से बिहार प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने शुक्रवार रात को कहा कि सीटों का फार्मूला लगभग तय हो चुका है और शनिवार शाम तक इसका ऐलान किया जा सकता है. उन्होंने बताया कि दिल्ली में कोर ग्रुप की बैठक के बाद इसे सार्वजनिक किया जाएगा.
हालांकि, कुशवाहा के ट्वीट के बाद इस ऐलान पर संशय गहरा गया है. इससे यह भी जाहिर होता है कि आंतरिक बातचीत के दौरान सभी घटक दल एकमत नहीं हैं.
संभावित सीट बंटवारा
सूत्रों के मुताबिक, अब तक की बातचीत में सीटों का जो प्रारूप उभरा है, उसके मुताबिक,
- बीजेपी + जदयू: 200 से 203 सीटों पर मिलकर चुनाव लड़ सकते हैं.
- लोजपा (रामविलास): 26 सीटें
- हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (HAM): 8 सीटें
- राष्ट्रीय लोक मोर्चा (आरएलएम): 6 सीटें
उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी को मात्र 6 सीटें दिए जाने की खबर से ही उनके नाराज होने की संभावना जताई जा रही है. अब देखना होगा कि उपेंद्र कुशवाह के खाते में अगर सीटें बढ़ती हैं तो ये सीटें किसके खाते से कम होंगी. हम, लोजपा या फिर बीजेपी-जेडीयू.
य़ह भी पढ़ें - प्रशांत किशोर से मिलीं पवन सिंह की पत्नी ज्योति, मुलाकात हुई जानें क्या बात हुई