Vote Adhikar Yatra: नीतीश कुमार के बेटे निशांत का पलटवार, तेजस्वी पर साधा निशाना

Vote Adhikar Yatra: राहुल गांधी की वोट अधिकार यात्रा पर भी निशांत ने प्रतिक्रिया दी और कहा कि यह मामला अब निर्वाचन आयोग के पास है और वही इस पर निर्णय लेगा.

Vote Adhikar Yatra: राहुल गांधी की वोट अधिकार यात्रा पर भी निशांत ने प्रतिक्रिया दी और कहा कि यह मामला अब निर्वाचन आयोग के पास है और वही इस पर निर्णय लेगा.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update

Bihar: बिहार की राजनीति में इन दिनों आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने विपक्ष की योजनाओं की नकल करने का आरोप लगाया था. इस पर अब नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार ने पलटवार करते हुए तेजस्वी को करारा जवाब दिया है.

Advertisment

निशांत कुमार ने साफ कहा कि उनके पिता ने पिछले 20 सालों में जो काम किए हैं, वे किसी की नकल नहीं बल्कि विकास की असली तस्वीर हैं. उन्होंने दावा किया कि 2025 के विधानसभा चुनाव के बाद भी नीतीश कुमार ही राज्य के मुख्यमंत्री बनेंगे.

नीतीश कुमार की गिनाई उपलब्धियां

निशांत ने नीतीश सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि अब तक 50 लाख रोजगार देने का लक्ष्य पूरा हो चुका है और अब सरकार ने 1 करोड़ रोजगार उपलब्ध कराने का संकल्प लिया है. जातीय जनगणना कराकर राज्य के 94 लाख गरीब परिवारों को दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की योजना पर काम चल रहा है. उन्होंने बताया कि बुजुर्ग, विधवा और दिव्यांग पेंशन को 400 रुपये से बढ़ाकर 1100 रुपये कर दिया गया है.

90 फीसदी गरीब परिवारों को लाभ

इसके साथ ही 125 यूनिट मुफ्त बिजली की घोषणा से 90 फीसदी गरीब परिवारों को लाभ मिला है. निशांत ने कहा कि युवाओं, कलाकारों, सफाई कर्मियों और जेपी सेनानियों के लिए आयोग बनाए गए हैं और उनका मानदेय भी बढ़ाया गया है. शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा और पर्यावरण जैसे क्षेत्रों में लगातार काम हुआ है.

नीतीश पूरी तरह स्वस्थ

तेजस्वी यादव के आरोपों पर निशांत ने तंज कसते हुए कहा, 'अगर पिछले 20 सालों से हर क्षेत्र में किए गए काम को नकल कहा जा रहा है, तो यह सही नहीं है. यह मेहनत और विकास का नतीजा है.' उन्होंने यह भी कहा कि नीतीश कुमार का स्वास्थ्य पूरी तरह ठीक है और वह लगातार जनता के लिए काम कर रहे हैं. वहीं, राहुल गांधी की वोट अधिकार यात्रा पर भी निशांत ने प्रतिक्रिया दी और कहा कि यह मामला अब निर्वाचन आयोग के पास है और वही इस पर निर्णय लेगा.

हाल ही में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शिक्षकों की भर्ती में बिहार के निवासियों को प्राथमिकता देने का ऐलान किया था. इस पर भी विपक्ष ने सवाल उठाए थे. निशांत ने दोहराया कि नीतीश कुमार ने हमेशा राज्यहित को ध्यान में रखकर फैसले लिए हैं और आगे भी बिहार के विकास का काम जारी रहेगा.

यह भी पढ़ें: Bihar Voter List : SIR पर Tejashwi के झूठ का Sambit Patra ने दिया जवाब

Bihar Politics Bihar News Tejashwi yadav state news state News in Hindi
Advertisment