बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे पास आ रहे हैं. उसी तरह से पार्टी के नेताओं के बीच बयानबाजी काफी तेज होती जा रही है. भाजपा सांसद संबित पात्रा ने रविवार को एक प्रेसवार्ता में बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि उनका EPIC यानी मतदाता फोटो पहचान पत्र नंबर बदला गया है. उनका नाम ड्राफ्ट मतदाता सूची से गायब हो चुका है.
संबित पात्रा ने आरोप लगाया है कि तेजस्वी यादव के पास दो EPIC नंबर और दो मतदाता पहचान पत्र मौजूद हैं. उन्होंने कहा कि तेजस्वी भारत को बदनाम करने की साजिश रच रहे हैं. संबित ने कहा कि कांग्रेस और राजद जिस तरह से चुनाव आयोग पर हमला कर रहे हैं. यह भारत बदनाम करने की कोशिश है.
पात्रा ने कहा कि भारत के चुनाव आयोग और पटना के जिलाधिकारी ने मसौदा मतदाता सूची में यादव का नाम दिखाकर मामले को स्पष्ट किया. उन्होंने चुनाव आयोग की ओर से प्रकाशित वोटर सूची के बारे में वोटरों को गुमराह करने की प्रयास किया है.