Tej Pratap Yadav ने खरीदी 122 हॉर्सपावर वाली सुपरबाइक, कमाल के हैं फीचर्स, यहां जानें सबकुछ

Tej Pratap Yadav: तेज प्रताप यादव ने कावासाकी निंजा ZX-6R सुपरबाइक खरीदी है. इसके बाद से हर तरफ उनकी चर्चा हो रही है. जानिए इस दमदार बाइक के फीचर्स, स्पीड और कीमत की पूरी जानकारी.

Tej Pratap Yadav: तेज प्रताप यादव ने कावासाकी निंजा ZX-6R सुपरबाइक खरीदी है. इसके बाद से हर तरफ उनकी चर्चा हो रही है. जानिए इस दमदार बाइक के फीचर्स, स्पीड और कीमत की पूरी जानकारी.

author-image
Yashodhan Sharma
New Update
Tej Pratap buy new bike

Tej Pratap buy new bike

Tej Pratap Yadav: बिहार की राजनीति में अपनी अलग पहचान रखने वाले और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव एक बार फिर चर्चा में हैं. इस बार वजह राजनीति नहीं, बल्कि उनकी नई और बेहद दमदार सुपरबाइक है. तेज प्रताप यादव ने हाल ही में कावासाकी निंजा ZX-6R खरीदी है, जो दुनियाभर में अपनी रफ्तार, पावर और एडवांस फीचर्स के लिए जानी जाती है.

Advertisment

क्या हैं बाइक के फीचर्स

कावासाकी निंजा ZX-6R कोई आम बाइक नहीं, बल्कि एक सुपरस्पोर्ट बाइक है. यह खासतौर पर उन लोगों के लिए बनाई गई है, जिन्हें तेज स्पीड और शानदार परफॉर्मेंस पसंद है. इस बाइक में 636 सीसी का लिक्विड-कूल्ड, 4-सिलेंडर इंजन दिया गया है. यह इंजन करीब 122 हॉर्सपावर की ताकत पैदा करता है, जिससे बाइक कुछ ही सेकंड में जबरदस्त रफ्तार पकड़ लेती है.

कैसा है इसका परफॉर्मेंस

परफॉर्मेंस के मामले में यह बाइक रेसिंग ट्रैक को ध्यान में रखकर डिजाइन की गई है. इसमें क्विक शिफ्टर फीचर मिलता है, जिससे गियर बेहद आसानी और तेजी से बदले जा सकते हैं. यही वजह है कि यह बाइक हाई-स्पीड राइडिंग के शौकीनों के बीच काफी लोकप्रिय है.

कितनी सेफ है ये बाइक

तेज रफ्तार के साथ सेफ्टी का भी पूरा ध्यान रखा गया है. कावासाकी निंजा ZX-6R में डुअल-चैनल एबीएस और ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे एडवांस सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं. ये फीचर्स बारिश या फिसलन भरे रास्तों पर बाइक को कंट्रोल में रखने में मदद करते हैं.

लुक और डिजाइन कितना खास

लुक और डिजाइन की बात करें तो इस सुपरबाइक का स्पोर्टी अंदाज युवाओं को खासा आकर्षित करता है. इसमें एलईडी लाइट्स, एयरोडायनेमिक बॉडी और रेसिंग-स्टाइल ग्राफिक्स दिए गए हैं, जो इसे दूसरी बाइकों से अलग बनाते हैं. इसके अलावा बाइक में स्पोर्ट, रोड और रेन जैसे अलग-अलग राइडिंग मोड्स भी मिलते हैं, जिससे राइडर अपनी जरूरत के हिसाब से बाइक की परफॉर्मेंस सेट कर सकता है.

ये है कीमत

कीमत की बात करें तो कावासाकी निंजा ZX-6R एक प्रीमियम सुपरबाइक है. भारत में इसकी एक्स-शोरूम कीमत करीब 12.48 लाख रुपये है. वहीं, टैक्स, रजिस्ट्रेशन और इंश्योरेंस जोड़ने के बाद अलग-अलग शहरों में इसकी ऑन-रोड कीमत 14 से 15.5 लाख रुपये तक पहुंच जाती है. तेज प्रताप यादव की यह नई बाइक अब सियासी गलियारों के साथ-साथ बाइक लवर्स के बीच भी चर्चा का विषय बनी हुई है.

यह भी पढ़ें: 'पहले मारा, फिर न्यूड कर वीडियो बनाया' - 'जबरा फैन' ने लगाए तेज प्रताप यादव पर सनसनीखेज आरोप

Bihar Tej pratap yadav
Advertisment