Bihar: बिहार की सियासत में जुबानी जंग लगातार तेज होती जा रही है. हाल ही में विधानमंडल सत्र के दौरान एक विवादित बयान पर आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव ने जोरदार प्रतिक्रिया दी है. तेज प्रताप ने बीजेपी नेता और राज्यसभा सदस्य सम्राट चौधरी पर तीखा हमला बोला और कहा कि अगर वो सदन में मौजूद होते तो सम्राट चौधरी का 'बुखार छुड़ा देते'.
तेज प्रताप यादव ने कहा कि सम्राट चौधरी ने तेजस्वी यादव और उनके पिता लालू प्रसाद यादव को लेकर जो आपत्तिजनक टिप्पणी की है, वह बेहद निंदनीय है. उन्होंने कहा, 'जो खुद सबसे बड़ा चोर है, वहीं दूसरों को चोर कह रहा है. सदन में अगर मैं होता, तो जवाब वहीं देता. लेकिन हम संयम बरत रहे हैं क्योंकि जनता सब देख रही है.'
परिवार के सम्मान के लिए हमेशा खड़ा रहूंगा- तेज प्रताप
तेज प्रताप ने साफ कहा कि वह अपने परिवार पर किसी भी तरह की निजी टिप्पणी बर्दाश्त नहीं करेंगे. उन्होंने कहा, 'अगर हमसे लड़ाई है तो सीधे चुनौती दो, परिवार पर वार करोगे तो हमारा सुदर्शन चक्र चलेगा. चाहे पार्टी में रहूं या बाहर, लेकिन अपने पिता और परिवार के सम्मान के लिए हमेशा खड़ा रहूंगा.'
सम्राट चौधरी से लगता है सबसे ज्यादा डर
पत्रकारों से बातचीत में तेज प्रताप ने कहा कि उन्हें सम्राट चौधरी से सबसे ज्यादा डर लगता है. उन्होंने आरोप लगाया कि सम्राट चौधरी कुछ भी करवा सकते हैं, यहां तक कि हमला भी. तेजस्वी यादव पर हुए कथित हमलों को लेकर उन्होंने बीजेपी और आरएसएस पर गंभीर आरोप लगाए और कहा कि यह वही विचारधारा है जिससे नाथूराम गोडसे निकला था.
राबड़ी देवी के बयान का समर्थन करते हुए तेज प्रताप ने कहा कि तेजस्वी यादव पर लगातार साजिशन हमले हो रहे हैं और ये बीजेपी की सोची-समझी रणनीति का हिस्सा है.
पप्पू यादव के बयान पर दी ये प्रतिक्रिया
वहीं, पप्पू यादव के उस बयान पर, जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बने तो वह बिहार छोड़ देंगे, तेज प्रताप ने प्रतिक्रिया देने से इनकार किया और कहा, 'पप्पू यादव की बातों का जवाब वही दे सकते हैं.' अंत में तेज प्रताप यादव ने ऐलान किया कि वह बिहार की महुआ सीट से चुनाव लड़ेंगे और जनता का आशीर्वाद लेकर अपने विरोधियों को करारा जवाब देंगे.
यह भी पढ़ें: Bihar Elections 2025: तेज प्रताप यादव ने कर दिया ऐलान, महुआ सीट से निर्दलीय लड़ेंगे चुनाव