/newsnation/media/post_attachments/images/2023/03/27/bihar-latest-news-97.jpg)
बिहार सर्वे( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)
राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में एक ही खेल परिसर में खिलाड़ियों को एथलेटिक्स, वॉलीबॉल, कबड्डी, खो-खो, बॉक्सिंग, बैडमिंटन, फुटबॉल सहित 14 खेलों की सुविधा मिलेगी. प्रदेश के 8 संभागों और 38 जिलों में आउटडोर स्टेडियम बनाये जायेंगे, जिनमें राज्य स्तर तक के खेलों का आयोजन किया जाएगा. खिलाड़ियों को अब खेलने के लिए पटना या दूसरे राज्यों में आने-जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. इसके साथ ही कला, संस्कृति और युवा विभाग पटना के कंकरबाग स्थित पाटलिपुत्र खेल परिसर की तर्ज पर सभी जिला मुख्यालयों के आउटडोर स्टेडियम विकसित करने की योजना बना रहा है. बता दें कि तिरहुत, सारण, दरभंगा, कोशी, पूर्णिया, भागलपुर, मुंगेर तथा मगध प्रमंडल में आउटडोर स्टेडियम विकसित किया जाएगा और इसकी प्रक्रिया मई से तेज कर दी जाएगी. फिलहाल पटना प्रमंडल में स्टेडियम चालू है. संभाग के बाद जहानाबाद, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, आरा, सासाराम सहित सभी जिलों में सुविधाएं मिलेंगी. सभी जिलों में आउटडोर स्टेडियम के लिए अगले दो माह के भीतर जिले में जमीन का सर्वे शुरू कर दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: जमीन को लेकर विवाद ने पकड़ा तूल, रोकने से भी नहीं रुकी लड़ाई; जमकर चले लात-घुसे
बिहार की युवा प्रतिभाओं को निखारने के लिए होगा ट्रेनिंग सेंटर
आपको बता दें कि बिहार के खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने के लिए प्रशिक्षण पर जोर दिया जा रहा है, इसके लिए राज्य भर के खिलाड़ियों के प्रशिक्षण के लिए 26 जिलों में खेल भवन बनाए जा रहे हैं. जिलों में सुविधा के अभाव में युवा और युवतियों के अंदर छिपी खेल प्रतिभाएं बाहर नहीं निकल पाती हैं, जिससे वो अपने मन को मर लेते हैं तो ऐसे युवा खिलाड़ियों को जिला स्तर पर ट्रेनिंग देने के लिए ट्रेनिंग सेंटर खोला जा रहा है. जिला स्तर पर आउटडोर स्टेडियम में एक सेंटर खोला जाएगा, जिसका नामी प्रशिक्षक रखे जाएंगे. एथलेटिक्स, वॉलीबॉल, कबड्डी, खो-खो, बॉक्सिंग, बैडमिंटन, फुटबॉल सहित 14 तरह के खेलों की ट्रेनिंग देने के लिए ट्रेनर नियुक्त होंगे. साथ ही लोगों को ट्रेनिंग देने के लिए दूसरे राज्यों से भी ट्रेनर को बुलाया जाएगा. पटना शहर के पाटलिपुत्र खेल परिसर की तर्ज पर प्रदेश के सभी संभागों में खिलाड़ियों के लिए आउटडोर स्टेडियम की सुविधा उपलब्ध होगी. इसको लेकर विभाग खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए लगातार तत्पर है. आने वाले दिनों में युवक-युवतियों को इसका सीधा लाभ मिलेगा.
खेलों को बढ़ावा देने के लिए 312 ब्लॉकों में निर्माण को मिली मंजूरी
साथ ही आपको बताते चलें कि राज्य के सभी 534 प्रखंडों में स्टेडियम के निर्माण के लिए मंजूरी देदी गई है. इइस योजना के तहत 312 प्रखंडों में निर्माण की स्वीकृति दी गई है, जिसमें 221 प्रखंडों में स्टेडियम का निर्माण किया जा चुका है. शेष 222 प्रखंडों में से वर्ष 2022-23 में 27 प्रखंडों में स्टेडियम निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गयी है. इसमें 27 में 4 प्रखंडों में 400 मीटर तथा शेष 23 में 200 पटरियां बनाई जाएंगी. शेष प्रखंडों में भूमि उपलब्ध नहीं होने के कारण स्टेडियम निर्माण की स्वीकृति नहीं दी जा सकी. नए आउटडोर स्टेडियम में पीसीसी प्लेटफॉर्म, शौचालय, चेंजिंग रूम, पवेलियन बिल्डिंग, कॉमन मल्टी एक्टिव जोन, लॉबी, रैंप आदि सुविधाएं उपलब्ध होंगी.
Source : News State Bihar Jharkhand