Advertisment

जमीन को लेकर विवाद ने पकड़ा तूल, रोकने से भी नहीं रुकी लड़ाई; जमकर चले लात-घुसे

बिहार के पूर्णिया में एक युवक ने जमीन पर लगे पिलर को उखाड़ दिया, इतने में जब दूसरे पक्ष की महिलाएं युवक को समझाने गई तो युवक भड़क गया. युवक ने महिला पर हमला कर मारपीट शुरू कर दी. जब उसकी दोनों बेटियां महिला को बचाने गई तो युवक ने उन पर भी हमला किया.

author-image
Ritu Sharma
एडिट
New Update
purniyan news2233

विवाद ने पकड़ा तूल( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

Advertisment

बिहार के पूर्णिया में एक युवक ने जमीन पर लगे पिलर को उखाड़ दिया, इतने में जब दूसरे पक्ष की महिलाएं युवक को समझाने गई तो युवक भड़क गया. युवक ने महिला पर हमला कर मारपीट शुरू कर दी. जब उसकी दोनों बेटियां महिला को बचाने गई तो युवक ने उन पर भी हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया. मारपीट होता देख आसपास के लोगों ने बीच-बचाव कर दोनों पक्षों को शांत कराया. बताते चलें कि मारपीट में युवक और एक ही परिवार की मां और दो बेटियां बुरी तरह घायल हो गईं हैं. सभी घायलों का इलाज मेडिकल कॉलेज अस्पताल पूर्णिया में चल रहा है. ये घटना रविवार को सदर थाना क्षेत्र के बेलौरी अब्दुल्ला नगर की है.

यह भी पढ़ें: सगा भाई ही बन गया अपने भाई का जान का दुश्मन, लात-घुसे से मन नहीं भरा तो शरीर पर डाला गर्म तेल

6 कट्ठा जमीन को लेकर हुआ मारपीट

आपको बता दें कि इस पूरे क्रम में घायल चंदा कुमारी ने बताया कि, ''उनके पिता की करीब 6 कट्ठा जमीन पर पड़ोसी नीतीश सिंह और उनके परिवार के लोगों ने कब्जा कर लिया था. दो दिन पहले सरकार अमीन ने जमीन नापी और उनकी जमीन अलग कर सीमा पर पिलर लगा दिया गया था, लेकिन विरोधियों ने जबरन पिलर को उखाड़ने लगे. जब उनकी मां ज्ञानवती देवी समझाने गई तो नीतीश सिंह, विनय सिंह, सुनील सिंह, अखिलेश सिंह सहित करीब 15 लोगों ने अचानक हमला कर दिया और मारपीट करने लगे.'' वहीं पीड़िता ने बताया कि, ''जब मैं चंदा कुमारी और मेरी बहन खुशबू कुमारी मां को बचाने गई तो वे सभी हमारे साथ भी मारपीट करने लगे. मेरा मंगलसूत्र भी टूट गया था. मारपीट में मां और दो बहनें बुरी तरह जख्मी हो गईं.''

पीड़िता ने सुनाई आपबीती 

पीड़िता ने बताया कि, ''अमीन ने जमीन की पैमाइश करने के बाद किसी भी कीमत पर जमीन पर कब्जा करने और उसे जान से मारने की धमकी दी थी. दो दिन पहले सदर थाने में जान को खतरा होने की शिकायत भी की गई थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. साथ ही बताया कि अगर पुलिस ने समय रहते कार्रवाई की होती तो आज मारपीट की घटना नहीं होती. पीड़िता ने मारपीट को लेकर सदर थाने में तहरीर दी है. जब दो पक्षों में विवाद और मारपीट हुई तो किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो में एक युवक पीलर उखारते और महिलाओं से मारपीट करता नजर आ रहा है.''

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar Hindi News purnia news bihar latest news bihar News bihar Latest news Purnia Crime News Bihar Breaking News Bihar crime
Advertisment
Advertisment
Advertisment