Bihar: पटना में आयोजित प्रयास योजना को मिला नया आयाम, ग्रामीण महिलाओं को मिलेगा व्यक्तिगत उद्यम का संबल

Patna News: प्रयास योजना का उद्देश्य है कि समूह आधारित वित्तीय समावेशन से आगे बढ़कर अब व्यक्तिगत ऋण के माध्यम से महिलाओं को उद्यमिता के क्षेत्र में आगे बढ़ने का अवसर दिया जाए.

Patna News: प्रयास योजना का उद्देश्य है कि समूह आधारित वित्तीय समावेशन से आगे बढ़कर अब व्यक्तिगत ऋण के माध्यम से महिलाओं को उद्यमिता के क्षेत्र में आगे बढ़ने का अवसर दिया जाए.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Prayas Yojana patna

Prayas Yojana patna Photograph: (news nation)

Bihar: बिहार ग्रामीण जीविकोपार्जन प्रोत्साहन समिति (जीविका), भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (SIDBI) और वुमन वर्ल्ड बैंकिंग के संयुक्त तत्वावधान में राजधानी पटना में "प्रयास व्यक्तिगत उद्यम योजना" पर एक दिवसीय राज्यस्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यशाला का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं, विशेषकर स्वयं सहायता समूह (SHG) की सदस्यों को व्यक्तिगत ऋण के माध्यम से छोटे-छोटे व्यवसाय शुरू करने के लिए प्रेरित करना और उन्हें आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान करना था.

कई अधिकारी रहे मौजूद

Advertisment

कार्यशाला में जीविका के मुख्य कार्यपालक अधिकारी हिमांशु शर्मा, SIDBI के मुख्य महाप्रबंधक सत्यकी रस्तोगी और वुमन वर्ल्ड बैंकिंग की क्षेत्रीय प्रमुख कल्पना अय्यन सहित कई महत्वपूर्ण अधिकारी व प्रतिनिधि उपस्थित रहे. कार्यक्रम में विभिन्न जिलों की स्वयं सहायता समूहों की अध्यक्षाएं और सदस्याएं भी शामिल हुईं.

महिलाओं को मिलेगा 2 लाख तक का ऋण

प्रयास योजना के तहत महिलाओं को ₹50,000 से ₹2 लाख तक का व्यक्तिगत ऋण प्रदान किया जाएगा, ताकि वे सिलाई, दुकानदारी, पशुपालन, कृषि, प्रसंस्करण और खाद्य उत्पाद जैसे क्षेत्रों में उद्यम स्थापित कर सकें. योजना का उद्देश्य महिलाओं को समूह से आगे बढ़ाकर व्यक्तिगत पहचान दिलाना और उन्हें आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाना है.

कार्यशाला में भाग लेने वाली कई महिलाओं ने अपनी सफलता की कहानियां साझा कीं. पटना की साधना देवी ने बताया कि उन्हें ₹1 लाख का ऋण मिला, जिससे उन्होंने अगरबत्ती निर्माण का कार्य शुरू किया और अब तीन अन्य महिलाओं को रोजगार भी दे रही हैं.

चलाया जाएगा विशेष जागरूकता अभियान

SIDBI के अधिकारी सत्यकी रस्तोगी ने कहा कि महिलाओं के लिए ऋण प्रक्रिया को आसान और संवेदनशील बनाया जाएगा. वहीं, कल्पना अय्यन ने बताया कि चार जिलों में अब तक 7 करोड़ रुपये का ऋण वितरित किया जा चुका है और अब महिलाओं को व्यक्तिगत स्तर पर भी वित्तीय सेवाओं तक पहुंच दिलाई जाएगी. कार्यशाला में निर्णय लिया गया कि राज्य के अन्य जिलों में भी प्रयास योजना के तहत विशेष जागरूकता अभियान चलाया जाएगा. यह योजना न सिर्फ महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण में सहायक होगी, बल्कि उन्हें समाज में एक नई पहचान भी दिलाएगी.

यह भी पढ़ें: Bihar News: मधुबनी साड़ियों की खादी मॉल में धूम, 30 जून तक मिल रही है 50% तक की छूट

यह भी पढ़ें: Bihar News: उजाले की नई क्रांति बनी मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना, रोशन हो रहे गांव

Bihar News Bihar Patna state news state News in Hindi
Advertisment