/newsnation/media/media_files/2026/01/26/samrat-choudhary-2026-01-26-16-14-15.jpg)
Samrat Choudhary Photograph: (X Account)
Bihar News: बिहार में पटना जिले के संपतचक प्रखंड के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है. यहां जल्द ही डिग्री कॉलेज खोला जाएगा. बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने गणतंत्र दिवस के मौके पर यह घोषणा की. वह चिपुरा महादलित बस्ती स्थित एक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे थे. इसी दौरान उन्होंने इलाके के विकास से जुड़ी कई अहम बातें कहीं.
एक सप्ताह के भीतर शुरू होगी प्रक्रिया
उपमुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में बताया कि चिपुरा पंचायत के मुखिया सतीश कुमार सिंह ने उन्हें जानकारी दी थी कि संपतचक प्रखंड में अब तक कोई भी डिग्री कॉलेज नहीं है. इस बात को गंभीरता से लेते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बात कर एक साल के अंदर कॉलेज खोलने की प्रक्रिया शुरू कराएंगे. उन्होंने मौके पर मौजूद एसडीएम को निर्देश दिया कि जैसे ही जमीन उपलब्ध हो, एक सप्ताह के भीतर कॉलेज निर्माण की प्रक्रिया शुरू की जाए.
बिछाया पक्की सड़कों का जाल
डिप्टी सीएम ने कहा कि पहले इस इलाके में हालात काफी खराब थे. सड़कें टूटी हुई थीं और लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कत होती थी. खराब सड़कों की वजह से घंटों जाम में फंसना पड़ता था. लेकिन अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में पक्की सड़कों का जाल बिछ चुका है. आज हालात यह हैं कि लोग सिर्फ 15 मिनट में सचिवालय तक पहुंच पा रहे हैं.
पेय जल के लिए भी योजनाएं तेजी से लागू
सम्राट चौधरी ने यह भी कहा कि संपतचक क्षेत्र में शुद्ध पेयजल की समस्या लंबे समय से बनी हुई है, जिसका स्थायी समाधान किया जाएगा. सरकार की प्राथमिकता है कि हर घर तक साफ और पर्याप्त पानी पहुंचे. इसके लिए योजनाओं को तेजी से लागू किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसी बुनियादी सुविधाएं सरकार लगातार जनता तक पहुंचा रही है.
रोजगार को लेकर क्या बोले डिप्टी सीएम
अपने भाषण में डिप्टी सीएम ने रोजगार को लेकर भी बड़ा बयान दिया. उन्होंने बताया कि छोटे उद्योग शुरू करने के लिए सरकार दो लाख रुपये तक की आर्थिक सहायता दे रही है. सरकार का मकसद है कि बिहार के लोगों को काम के लिए बाहर न जाना पड़े. बंद पड़े उद्योगों को फिर से शुरू किया जाएगा और नए उद्योग लगाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि बिहार में 126 किलोमीटर लंबा मरीन ड्राइव बनने जा रहा है, जिसमें बड़े उद्योगपति निवेश करेंगे. इससे राज्य में रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे.
यह भी पढ़ें: Bihar News: चार नाबालिग लड़कियों को आपस में हुआ प्यार, बिहार से भागकर दिल्ली आईं, पुलिस ने पकड़ा
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us