Bihar News: चार नाबालिग लड़कियों को आपस में हुआ प्यार, बिहार से भागकर दिल्ली भागीं, पुलिस ने पकड़ा

Bihar News: बिहार से गया जिल से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जिले के स्कूल में पढ़ने वाली चार छात्राओं को आपस में इतना प्यार हो गया कि वे भागकर दिल्ली पहुंच गई. पढ़ें पूरी खबर…

Bihar News: बिहार से गया जिल से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जिले के स्कूल में पढ़ने वाली चार छात्राओं को आपस में इतना प्यार हो गया कि वे भागकर दिल्ली पहुंच गई. पढ़ें पूरी खबर…

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
police File

File Photo: (AI)

Bihar News: बिहार के गया जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां 16 जनवरी को चार नाबालिग छात्राएं अचानक घर से गायब हो गईं हैं. चारों एक सरकारी विद्यालय की छात्राएं थीं. परिजनों ने उनके लापता होने की सूचना डेल्हा थाने में दी. एसएसपी सुशील कुमार के निर्देश पर चारों नाबालिग लड़कियों को बरामद करने के लिए एसआईटी का गठन किया. पुलिस को शुरुआती जांच में पता चला कि लड़कियां बक्सर में हो सकती हैं, जब एसआईटी वहां पहुंची तो पता चला कि लड़कियां दिल्ली पहुंच चुकी हैं. पुलिस ने मामले की गंभीरता समझते हुए टीम को फ्लाइट से दिल्ली भेजा.

Advertisment

दो लड़कियों ने की लड़का बनने की कोशिश

दिल्ली पहुंचकर पुलिस ने देखा कि चार में से दो लड़कियां खुद को लड़के के रूप में बदलकर रह रहीं थीं. पुलिस ने जब उनसे पूछताछ की तो पता चला कि चारों एक ही स्कूल में पढ़ती थीं और गहरी दोस्त थीं. दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई और अब वे एक-दूसरे के बिना नहीं रह सकती खी, जिस वजह से उन्होंने घर से भागने और अपने साथियों के साथ रहने का फैसला किया. 

पुलिस ने शुरू की कार्रवाई

डीएसपी धर्मेंद्र भारती ने बताया कि सभी चारों नाबालिग लड़कियों को सकुशल बरामद कर लिया है. उन्हें सुरक्षित रूप से गया वापस लाया गया है. डीएसपी ने कहा कि सभी नाबालिग लड़कियों के बयान कोर्ट में दर्ज किए जाएंगे. उनके परिजनों को उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सतर्क रखा गया है. पुलिस मामले में कानूनी कार्रवाई कर रही है.

Bihar
Advertisment