विवादों के बाद खुलकर सामने आए तेज प्रताप, बाइक से गए अनुष्का के घर, बिताए 5 घंटे साथ

Bihar: विवादों के बाद पूर्व सीएम लालू यादव के बेटे तेज प्रताप अब खुलकर सामने आ गए हैं. उन्होंने 30 जून सोमवार को अनुष्का यादव से मुलाकात की. वह अपनी बाइक से अनुष्का के घर मिलने पहुंचे.

Bihar: विवादों के बाद पूर्व सीएम लालू यादव के बेटे तेज प्रताप अब खुलकर सामने आ गए हैं. उन्होंने 30 जून सोमवार को अनुष्का यादव से मुलाकात की. वह अपनी बाइक से अनुष्का के घर मिलने पहुंचे.

author-image
Yashodhan.Sharma
एडिट
New Update
Tej Pratap meets anushka

Tej Pratap and Anushka Ydav

Tej Pratap Yadav: बिहार में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव एक बार फिर सुर्खियों में हैं. जिस अनुष्का यादव से उनके प्यार के चर्चे शुमार रहे उन्हीं से वह सोमवार सुबह बाइक से उनके घर पहुंचे और करीब 5 घंटे तक वहां रुके. तेजप्रताप की इस मुलाकात को लेकर सियासी हलकों में हलचल शुरू हो गई है. इससे पहले अनुष्का के साथ उनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, जिसके चलते उन्हें पार्टी और परिवार से बाहर कर दिया गया था.

Advertisment

तेजप्रताप सुबह 9 बजे अनुष्का के घर पहुंचे और शाम करीब 4 बजे वहां से रवाना हुए. इस दौरान वह लाल रंग की टी-शर्ट और नीली जींस में नजर आए. बाहर निकलते समय पत्रकारों ने जब उनसे सवाल किया कि 'अब कब घर ले जाएंगे?', तो तेजप्रताप ने कोई जवाब नहीं दिया और कार का दरवाजा बंद कर लिया. घर से निकलने के तुरंत बाद अनुष्का के भाई आकाश यादव भी एक दूसरी गाड़ी में तेजप्रताप के पीछे निकले.

मीडिया इंटरव्यू में वायरल तस्वीरों को बताया सच

इससे पहले तेजप्रताप ने एक टीवी इंटरव्यू में यह स्वीकार किया था कि वायरल हुई तस्वीरें और वीडियो सही थे. उन्होंने खुद ही ये पोस्ट अपनी सोशल मीडिया आईडी से किए थे. उन्होंने कहा, 'प्यार किया है, कोई गलती नहीं की. सब लोग प्रेम करते हैं. प्रेम की कीमत भी चुकानी पड़ती है. लेकिन जनता मुझे दिल से निकाल नहीं सकती.'

तेजप्रताप ने आगे कहा, 'धीरे-धीरे सब मान जाएंगे. कुछ लोगों ने सोचा कि मुझे पार्टी और परिवार से बाहर करके मेरा राजनीतिक करियर खत्म कर देंगे, लेकिन वे सब पछताएंगे.' उन्होंने यह भी कहा, 'मेरे दुश्मन हर कदम पर हैं, कुछ घर में भी हो सकते हैं. लेकिन जनता ही मेरे असली ताकत है और वही मुझे फिर से पार्टी में वापस लाएगी.'

मेरी भूमिका जनता करेगी तय- तेज 

अपने पिता लालू यादव के प्रति प्यार जाहिर करते हुए तेजप्रताप ने कहा, 'मेरे पिता मेरे लिए सर्वोपरि हैं. कोई किसी को दिल से बाहर नहीं निकाल सकता. परिवार हमेशा परिवार होता है. मैं बिहार चुनाव जरूर लड़ूंगा और मेरी भूमिका जनता तय करेगी.'

तेजप्रताप यादव का यह रुख साफ करता है कि वह अपने प्रेम, परिवार और राजनीति को लेकर दो टूक रवैया अपनाए हुए हैं. अब देखना होगा कि उनका यह निजी और राजनीतिक संघर्ष किस दिशा में जाता है.

यह भी पढ़ें: Tej Pratap Yadav: विवादों के बीच सामने आया तेज प्रताप यादव का पहला रिएक्शन, किया ये भावुक पोस्ट

bihar-assembly-election anushka yadav tej pratap girlfriend Anushka Yadav anushka yadav tej pratap yadav Tej pratap yadav Bihar Politics Bihar
Advertisment