चंदन मिश्रा हत्याकांड में पटना पुलिस-एसटीएफ को मिली सफलता, पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किए गए आरोपी

Chandan Mishra murder case: पटना एक अस्पताल में घुसकर चंदन मिश्रा की हत्या के मामले में पुलिस और एसटीएफ को बड़ी सफलता मिली है. बताया जा रहा है कि इस हत्याकांड के मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को बंगाल से गिरफ्तार किया है.

Chandan Mishra murder case: पटना एक अस्पताल में घुसकर चंदन मिश्रा की हत्या के मामले में पुलिस और एसटीएफ को बड़ी सफलता मिली है. बताया जा रहा है कि इस हत्याकांड के मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को बंगाल से गिरफ्तार किया है.

author-image
Suhel Khan
New Update
chandarn mishra murder case

चंदन मिश्रा हत्या कांड Photograph: (Social Media)

Chandan Mishra murder case: पटना के पारस एचएमआरआई अस्पताल में चंदन मिश्रा की हत्या के मामले में पटना पुलिस और एसटीएफ को बड़ी कामयाबी मिली है. बताया जा रहा है कि पुलिस ने पश्चिम बंगाल से इस हत्याकांड के छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है. हालांकि अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं हुई है. सूत्रों के मुताबिक, पटना पुलिस और एसटीएफ की टीम ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि पुलिस ने शेरू सिंह गिरोह से जुड़े शूटर्स को गिरफ्तार किया है. वहीं चंदन मिश्रा हत्याकांड के संबंध में बिहार पुलिस पुरुलिया जेल में बंद शेरू सिंह के नेटवर्क को खंगालते हुए पश्चिम बंगाल तक पहुंच गई है.

Advertisment

आरोपियों से पूछताछ कर रही पुलिस

बताया जा रहा है कि फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है, कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद सभी आरोपियों को पटना लाया जाएगा. इसके साथ ही पुलिस को कुछ और आरोपियों के ठिकानों के बारे में भी पता चला है. उन स्थनों पर भी छापेमारी की जा रही है. चंदन मिश्रा हत्याकांड में सबसे पहले तौसीफ रजा उर्फ बादशाह का नाम सामने आया था. इसके बाद बक्सर पुलिस ने मोनू सिंह के नाम की पुष्टि की थी. चंदन मिश्रा की हत्या के संबंध में कई और नाम भी सामने आए हैं. इनमें बलवंत, नीलेश, सूर्यभान, अभिषेक, निशु समेत दस आरोपियों के नाम शामिल हैं. हालांकि अभी तक पुलिस ने ये स्पष्ट नहीं किया है कि इस मामले में अब तक कोई पकड़ा गया है या नहीं.

गुरुवार को हुई थी चंदन मिश्रा की हत्या

बता दें कि पटना के पारस एचएमआरआई अस्पताल में गुरुवार को चंदन मिश्रा की हत्या कर दी गई थी. गैंगस्टर चंदन मिश्रा पैरोल पर जेल से बाहर था. शुक्रवार देर रात उसके शव को उसके गांव लाया गया. जिला मुख्यालय में रात में ही उसके अंतिम संस्कार की तैयारी की गई, लेकिन ऐसा नहीं हो सका. जिसे लेकर स्थानीय प्रशासन के खिलाफ विरोध भी हुआ.

इसके बाद परिजन चंदन के शव को औद्योगिक थाना क्षेत्र स्थित पैतृक गांव सोनबरसा लेकर पहुंचे. शुक्रवार सुबह चंदन मिश्रा के शव को डेरा गांव के पास गंगा में विसर्जित किया गया. हालांकि, इससे पहले उसके पिता मंटू मिश्रा ने चिता को मुखाग्नि दी, लेकिन शव का अंतिम संस्कार नहीं किया गया. चंदन के पिता ने कहा कि भगवान न्याय करेगा, उनके बेटे का शव जितनी दूर तक जाएगा, वह भीतर से उतना ही मजबूत होगा.

ये भी पढ़ें: Earthquake Today: भारत-म्यांमार समेत चार देशों में महसूस किए गए भूकंप के झटके, चमोली में भी कांपी धरती

ये भी पढ़ें: INDI Alliance Meeting: संसद सत्र से पहले इंडी गठबंधन की बैठक आज, ये है बैठक का एजेंडा

bihar-news-in-hindi patna police bihar police Chandan Mishra Murder Case
      
Advertisment