Bihar Puja Special Train: त्योहारी सीजन में यात्रियों को राहत, इस राज्य के लिए चलेगी पूजा स्पेशल ट्रेन

Patna: बिहार में त्यौहीर सीजन पर इन ट्रेनों की शुरुआत होने से छठ, दुर्गा पूजा और दिवाली जैसे बड़े त्योहारों पर बिहार, यूपी, हरियाणा और राजस्थान जाने वाले यात्रियों को सुविधा मिलेगी.

Patna: बिहार में त्यौहीर सीजन पर इन ट्रेनों की शुरुआत होने से छठ, दुर्गा पूजा और दिवाली जैसे बड़े त्योहारों पर बिहार, यूपी, हरियाणा और राजस्थान जाने वाले यात्रियों को सुविधा मिलेगी.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Bihar puja special Train

Bihar puja special Train Photograph: (Social)

Bihar Special Trains: त्योहारी सीजन में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने बड़ी राहत दी है. बिहार के बरौनी जंक्शन से राजस्थान के सांगरिया तक एक स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी. यह ट्रेन नंबर 05211/05212 के रूप में 20 सितंबर से शुरू होकर 28 दिसंबर तक कुल 15-15 फेरे लगाएगी. इससे छठ, दुर्गा पूजा और दिवाली जैसे बड़े त्योहारों पर बिहार, यूपी, हरियाणा और राजस्थान जाने वाले यात्रियों को सुविधा मिलेगी.

कब से कब तक चलेगी बरौनी से सांगरिया स्पेशल

Advertisment

बरौनी-सांगरिया स्पेशल हर शनिवार शाम 4:10 बजे बरौनी जंक्शन से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 6:30 बजे सांगरिया पहुंचेगी. लगभग 26 घंटे 20 मिनट की इस यात्रा में ट्रेन 1,245 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. रास्ते में इसके 18 ठहराव होंगे, जिनमें मोकामा, बख्तियारपुर, पटना, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, वाराणसी और प्रयागराज जैसे प्रमुख स्टेशन शामिल हैं. यह ट्रेन सामान्य, स्लीपर और एसी कोचों के साथ यात्रियों की सुविधा के लिए चलाई जा रही है.

वापसी के लिए करें इस ट्रेन से सफर 

वापसी में यह ट्रेन हर रविवार सुबह 5:30 बजे सांगरिया से प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 7:50 बजे बरौनी पहुंचेगी. इसका समय और दूरी भी लगभग वही रहेगी. यह ट्रेन भी 21 सितंबर से 28 दिसंबर तक 15 फेरे लगाएगी. इस दौरान यह उन्हीं स्टेशनों पर रुकेगी, जहां से बरौनी-सांगरिया स्पेशल गुजरती है.

त्योहारों में मिलेगी राहत

रेलवे अधिकारियों का कहना है कि त्योहारी सीजन में बिहार से राजस्थान और अन्य राज्यों की ओर बड़ी संख्या में लोग सफर करते हैं. ऐसे में यह स्पेशल ट्रेन यात्रियों के लिए वरदान साबित होगी. खासकर छठ और दिवाली के दौरान यात्रियों को कन्फर्म टिकट मिलने की संभावना बढ़ जाएगी.

टिकट बुकिंग और सुविधा

टिकट बुकिंग के लिए यात्रियों को IRCTC की वेबसाइट या मोबाइल ऐप का उपयोग करने की सलाह दी गई है. चूंकि भीड़ अधिक रहने वाली है, इसलिए अग्रिम बुकिंग ही समझदारी मानी जा रही है. रेलवे ने यह भी स्पष्ट किया है कि जरूरत पड़ने पर ट्रेन में अतिरिक्त कोच जोड़े जाएंगे ताकि अधिक से अधिक यात्रियों को सुविधा दी जा सके.

इन राज्यों को फायदा

इस स्पेशल ट्रेन से न सिर्फ बिहार और राजस्थान बल्कि उत्तर प्रदेश और हरियाणा के यात्रियों को भी राहत मिलेगी. पटना, वाराणसी और प्रयागराज जैसे बड़े स्टेशनों पर कनेक्टिविटी और भी बेहतर होगी. 

यह भी पढ़ें: Sawan Special Train: सावन में यात्रियों के लिए आई खुशखबरी, रेलवे चला रही 17 स्पेशल ट्रेन

Patna Bihar Festivals Bihar Special Trains Bihar News state news state News in Hindi
Advertisment