Sawan Special Train: सावन में यात्रियों के लिए आई खुशखबरी, रेलवे चला रही 17 स्पेशल ट्रेन

भारतीय रेलवे की ओर से सावन महीने को ध्यान में रखते हुए खास ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है. इन सावन स्पेशल ट्रेनों का मकसद श्रद्धालू यात्रियों को लाभ पहुंचाना है.

भारतीय रेलवे की ओर से सावन महीने को ध्यान में रखते हुए खास ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है. इन सावन स्पेशल ट्रेनों का मकसद श्रद्धालू यात्रियों को लाभ पहुंचाना है.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Sawan Special Trains

Sawan Special Train: भारतीय रेलवे लगातार अपने यात्रियों के लिए कई तरह के अहम कदम उठाता रहता है. इन कदमों का मकसद भी यात्रियों को सुविधा और सुरक्षा प्रदान करना है. यही नहीं तीज और त्योहारों पर भी रेलवे की ओर से कई तरह की ट्रेनें चलाई जाती हैं. इसी कड़ी में अब यात्रियों के लिए सावन स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं. इन ट्रेनों के जरिए सावन में यात्रियों को घूमने या फिर दर्शनों के लिए ज्यादा मशक्कत नहीं करना पड़ेगी. रेलवे ऐसे यात्रियों को अतिरिक्त ट्रेनें देकर उनके लिए सुविधा मुहैयार करा रहा है. खास बात यह है कि ये सावन स्पेशन ट्रेनें बिहार के यात्रियों के लिए शुरू की जा रही हैं. 

Advertisment

बिहार के यात्रियों को मिलेंगी 17 स्पेशल ट्रेन

भारतीय रेलवे की ओर से सावन के महीने में देवघर जाने वाले भक्तों के लिए एक बड़ी पहल की गई है. इसके तहत यात्रियों के लिए 17 जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया गया है. इन ट्रेनों को समस्तीपुर रेल मंडल के जयनगर से आसनसोल और रक्सौल से देवघर मिलाकर कुछ अन्य स्टेशनों से चलाया जाएगा. 

इस दौरान श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन भी चलाई जाएगी. बता दें कि इन 17 सावन स्पेशल ट्रेनों के संचालन से बिहार से जाने वाले यात्रियों को सबसे ज्यादा लाभ होगा. 

श्रावणी मेले पर भी स्पेशल ट्रेन

इसके साथ ही रेलवे की ओर से हर साल लगने वाला श्रावणी मेले पर भी स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी. मेला अवधि के दौरान जसीडीह स्टेशन पर कुछ ट्रेनों को छोड़ बाकी सभी ट्रेनों का कम से कम स्टॉप 5 मिनट का रहेगा. इसमें सुलतानगंज स्टेशन से ही चार जोड़ी ट्रेन का 2 मिनट का ठहराव कराया गया है. 

ये हैं सावन स्पेशल ट्रेनें 

- 05597/05598 जयनगर-आसनसोल-जयनगर श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन 
ये ट्रेन समस्तीपुर-बरौनी-मुंगेर-जमालपुर-किउल-झाझा-जसीडीह के बीच चलेगी. 
- 05545/05546  गाड़ी नंबर जो रक्सौल-देवघर-रक्सौल श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन
इसका संचालन सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर-बरौनी-मोकामा-किउ-जमालपुर-भागलपुर रूट पर चलेगी. 
-  03236/03235 गाड़ी नंबर दानापुर-साहिबगंज-दानापुर श्रावणी मेला 
यह ट्रेन मोकामा-किउल-सुलतानगंज-भागलपुर के बीच चलेगी
- 03511/03512 आसनसोल-पटना-आसनसोल श्रावणी मेला स्पेशल
यह ट्रेन इसी रूट पर हफ्ते में पांच दिन चलाई जाएगी. 
- 05028/05027 बढ़नी-देवघर-बढ़नी श्रावणी मेला स्पेशल 
इस ट्रेन को पूरे हफ्ते चलाया जाएगा. 
- 08855/08856 गोंदिया-मधुपुर-गोंदिया श्रावणी मेला  ट्रेन
इसका संचालन सावन में 11, 14, 18,21, 25, 28 जुलाई को होगा. वहीं अगस्त के 1 और 4 तारीख को
- 03480/03479 जमालपुर-सुलतानगंज-जमालपुर श्रावणी मेला स्पेशल यह ट्रेन भी सावन में पूरे हफ्ते चलाई जाएगी. 

ये भी हैं स्पेशल ट्रेनें

इसके अलावा 03442/03441 जमालपुर-देवघर-जमालपुर श्रावणी मेला स्पेशल, 03444/03443 देवघर-गोड्डा-देवघर श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन, गाड़ी सं. 03501/03502 जसीडीह-बैद्यनाथघाम-जसीडीह एमईएमयू , गाड़ी सं. 03503/03504 जसीडीह-बैद्यनाथघाम-जसीडीह एमईएमयू, 03505/03506 जसीडीह-बैद्यनाथघाम-जसीडीह एमईएमयू स्पेशल, 03146/03145 जसीडीह-दुमका-जसीडीह एमईएमयू स्पेशल, 03148/03147. 

यह भी पढ़ें - आयुष्मान कार्ड से कितनी बार हो सकता है इलाज, जानिए क्या कहता है नियम

Indian Railway IRCTC Special Train Sawan Special Train Bihar Special Trains
      
Advertisment