Patna Oxygen Cylinder Blast: पटना में ऑक्सीजन सिलेंडर ब्लास्ट, युवक के उड़े चीथड़े, मचा कोहराम

Patna Oxygen cylinder blast: बताया जा रहा है कि एक नर्सिंग होम के पास ये ब्लास्ट हुआ है. इस घटना के बाद इलाके में चीख-पुकार मच गई. वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Patna Oxygen cylinder blast

Patna Oxygen cylinder blast Photograph: (social)


Patna Oxygen Cylinder Blast: बिहार की राजधानी पटना में एक ऑक्सीजन सिलेंडर में जोरदार विस्फोट हो गया. इस हादसे की चपेट में आए एक युवक के चीथड़े उड़ गए और एक अन्य घायल है. बताया जा रहा है कि अगमकुआ इलाके में शुक्रवार शाम नर्सिंग होम के पास ये ब्लास्ट हुआ है. इस घटना के बाद इलाके में चीख-पुकार मच गई. वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जायजा लेकर जांच में जुट गई है.  

Advertisment

मिली जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान प्रमोद के रूप में हुई है. सिलेंडर में हुआ ब्लास्ट इतना जबरदस्त था कि नर्सिंग होम के शीशे और आसपास खड़े वाहनों के शीशे चकनाचूर हो गए. घटना के बाद कुछ लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी.

युवक के उड़े चीथड़े

मीडिया के अनुसार अगमकुआं थाना अन्तर्गत भूतनाथ रोड के समीप बहादुरपुर हाउसिंग कॉलोनी में ये हादसा हुआ. यहां सेक्टर तीन के ब्लॉक नंबर एक में एलआईजी के पीछे स्थित सुनीलम फार्मा अस्पताल के गेट पर शुक्रवार की शाम लगभग साढ़े चार बजे पिकअप वैन से ऑक्सीजन सिलेंडर उतारने के क्रम में चूकवश नोजल के बल गिरा एक सिलेंडर तेज आवाज के साथ विस्फोट कर गया. इससे चालक के चीथड़े उड़ गए. उसका पैर धड़ से अलग होकर दूर जा गिरा. वहीं, पास खड़े एक व्यक्ति का पैर जख्मी हो गया.

प्रत्यक्षदर्शी ने सुनाई आपबीती

पुलिस पूछताछ में इस दर्दनाक घटना को लेकर प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि घटना के बाद हम लोगों को कुछ समझ नहीं आया कि क्या हुआ है. हर तरफ सिर्फ धुआं-धुआं हो रहा था. नर्सिंग होम के शीशे टूटने की आवाज सुनाई दी थी. इसके कुछ देर बाद जब धुआं छटा तो देखा कि एक व्यक्ति की जान जा चुकी है. विस्फोट इतना भयंकर था कि उसके शरीर के चीथड़े-चीथड़ हो गए थे. वहीं दूसरे व्यक्ति का पैर उड़ गया था.  

घटना स्थल पर पहुंची पुलिस

इस मामले की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और लोगों को काबू में किया. पुलिस टीम ने घटनास्थल का जायजा लेकर मौके से सबूत जुटाए हैं. साथ ही इस बात की भी जांच की जा रही है कि आखिर सिलेंडर में ब्लास्ट के पीछे की वजह क्या है? वहीं अगमकुआं के थाना प्रभारी ने मीडिया को बताया कि इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है और एक घायल है, जिसे इलाज के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है. वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. अब इस भयावह घटना को लेकर हर एंगल से जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें: महाकुंभ में उमड़ रहा भक्ती का सैलाब, शनिवार सुबह तक 10 बजे तक 19 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने संगम में लगाई डुबकी

Bihar News Bihar Patna News Latest Bihar News in Hindi state news patna accident state News in Hindi
Advertisment