Patna: बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को 1 अणे मार्ग स्थित अपने आवास परिसर में आम का पौधा लगाकर राज्य स्तरीय ‘वन महोत्सव-2025’ की औपचारिक शुरुआत की. इस अवसर पर उन्होंने पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान की सराहना करते हुए लोगों से अपील की कि वे अपने आसपास अधिक से अधिक पौधारोपण करें और इस अभियान को जन आंदोलन बनाएं.
सभी को मिलकर करना होगा काम
मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण और हरियाली को बढ़ावा देने के लिए सभी को मिलकर काम करना होगा. उन्होंने बताया कि वन महोत्सव की शुरुआत वर्ष 1950 में हुई थी, जिसका उद्देश्य वनों का संरक्षण, वृक्षारोपण को बढ़ावा देना और लोगों को पेड़ों के प्रति जागरूक बनाना है.
5 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य
इस साल 2025-26 के लिए राज्य सरकार ने 5 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य तय किया है. इसके तहत आगामी तीन महीनों तक राज्यभर में बड़े स्तर पर वृक्षारोपण किया जाएगा. इस अभियान में वन विभाग के अलावा ग्रामीण विकास विभाग, जीविका समूह, उद्यान विभाग, सामाजिक संस्थाएं और स्वयंसेवी संगठनों की भी भागीदारी सुनिश्चित की गई है.
2012 में शुरू हुई थी हरियाली मिशन की शुरुआत
मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार की हरियाली को लेकर गंभीर पहल वर्ष 2012 में शुरू हुई थी जब ‘हरियाली मिशन’ की शुरुआत की गई थी. इसके सकारात्मक परिणाम सामने आए और राज्य का हरित आवरण बढ़कर 15.05 प्रतिशत हो गया है. अब इसे 2028 तक बढ़ाकर 17 प्रतिशत तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है.
2019 से जल-जीवन-हरियाली अभियान होगा शुरू
इसके अलावा वर्ष 2019 से ‘जल-जीवन-हरियाली’ अभियान की शुरुआत की गई, जिसके अंतर्गत पौधारोपण के साथ-साथ जल संरक्षण और पर्यावरण सुरक्षा को भी प्राथमिकता दी जा रही है. ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों, खासकर जीविका दीदियों को फलदार पौधे मुफ्त में उपलब्ध कराए जा रहे हैं ताकि वे स्वयं भी लाभान्वित हों और अभियान को गति मिले.
मौके पर कई वरिष्ठ अधिकारी रहे मौजूद
इस मौके पर उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, पर्यावरण मंत्री सुनील कुमार समेत कई वरिष्ठ अधिकारी और पदाधिकारी उपस्थित रहे. कार्यक्रम में अपर मुख्य सचिव हरजोत कौर बम्हारा ने मुख्यमंत्री का स्वागत पुष्प भेंट कर किया.
यह भी पढ़ें: Bihar Elections: बांग्लादेश-म्यांमार के लोग वोटर लिस्ट में नाम डलवाने की कर रहे हैं कोशिश, SIR अभियान से सामने आई चौंकाने वाली जानकारी