Bihar News: बिहार की महिलाओं के लिए एक बड़ी राहत और सशक्तिकरण की दिशा में कदम बढ़ाते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पिंक बस सेवा की शुरुआत की है. इस नई योजना के तहत महिलाओं को सुरक्षित, सुलभ और सम्मानजनक परिवहन सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से फिलहाल राज्य के छह प्रमुख शहरों पटना, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, पूर्णिया, भागलपुर और गया में पिंक बसों का संचालन शुरू कर दिया गया है.
कितनी खास है पिंक बस सेवा
पिंक बस सेवा की सबसे खास बात यह है कि इसमें केवल महिलाएं ही सफर कर सकेंगी और इन बसों में महिला कंडक्टरों की नियुक्ति की गई है. इससे महिलाओं को यात्रा के दौरान सुरक्षा और सहजता का अनुभव होगा. परिवहन विभाग ने यह सुनिश्चित किया है कि बसों का संचालन नियमित रूप से किया जाए और समयबद्ध यात्रा सेवा उपलब्ध कराई जाए.
परिवहन मंत्री ने जाहिर की खुशी
इस योजना के शुभारंभ पर बिहार सरकार की परिवहन मंत्री सिला मंडल ने खुशी जाहिर की. उन्होंने बताया कि पिंक बस सेवा खास तौर पर महिलाओं के लिए समर्पित है, ताकि वे बिना किसी डर के आरामदायक यात्रा कर सकें. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज महिलाओं को एक बड़ा तोहफा दिया है, जो उनकी सोच और प्रतिबद्धता को दर्शाता है.
इसके साथ ही राज्य में 'ब्लू बस सेवा' की भी शुरुआत की गई है, जो आम यात्रियों के लिए है और यह सेवा पूरे बिहार में लागू होगी. मंत्री सिला मंडल ने कहा कि यह कदम महिलाओं के सामाजिक और आर्थिक सशक्तिकरण में मददगार साबित होगा. उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार महिलाओं के लिए देवतुल्य हैं और अब उन्हें यात्रा के दौरान किसी प्रकार की असुविधा नहीं होगी.
आम महिलाओं में दिखा उत्साह
पिंक बस सेवा की शुरुआत को लेकर आम महिलाओं में भी उत्साह देखा जा रहा है. कई महिलाओं ने इसे सुरक्षित और सराहनीय पहल बताते हुए सरकार का आभार जताया है. यह योजना महिलाओं को शिक्षा, रोजगार और अन्य जरूरी कामों के लिए यात्रा करने में सुविधा प्रदान करेगी.
यह भी पढ़ें: Bihar Politics: बिहार में कुछ बड़ा होने वाला है? दिन निकलते ही सीएम नीतीश ने किया मंत्रियों के घरों का दौरा
यह भी पढ़ें: Bihar Politics: बिहार में खड़े होकर राहुल गांधी ने दी मोदी-नीतीश को खुली चेतावनी, कह दी ये बात