Darbhanga News: बिहार के दरभंगा पहुंचे कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मंच से केंद्र और राज्य सरकार पर हमला बोला. इस दौरान उन्होंने कहा कि देश में ओबीसी, अति पिछड़ा वर्ग, दलित और आदिवासी समुदायों को लेकर एक बार फिर बड़ा सवाल खड़ा किया गया है. उन्होंने आगे कहा कि देश की 90% आबादी, जो पिछड़े, दलित, आदिवासी और अल्पसंख्यक वर्ग से आती है, आज भी सिस्टम द्वारा हाशिए पर रखी जा रही है. उन्होंने कहा कि इन वर्गों के साथ हर दिन अन्याय होता है, शिक्षा में रोका जाता है, पेपर लीक जैसे षड्यंत्रों का शिकार बनाया जाता है और नौकरियों में उनका प्रतिनिधित्व लगभग शून्य है.
भाषण में राहुल गांधी ने आगे कहा, 'आप 90% हैं, आप अपनी शक्ति को पहचानिए. आपको डराकर, उलझाकर, ध्यान भटकाकर रोका जा रहा है. आज सीनियर ब्यूरोक्रेसी, कॉर्पोरेट इंडिया, न्यायपालिका और शिक्षा व्यवस्था में आपके लोगों की भागीदारी न के बराबर है. लेकिन जब मनरेगा की लिस्ट देखिए, मजदूरों की गिनती कीजिए – हर जगह सिर्फ आपके लोग मिलते हैं.'
कांग्रेस सांसद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि उनके ऊपर दबाव पड़ने पर ही उन्होंने जाति जनगणना की घोषणा की, लेकिन वे अब भी संविधान और लोकतंत्र के खिलाफ काम कर रहे हैं. उन्होंने सरकार पर यह भी आरोप लगाया कि यह सरकार अडानी-अंबानी जैसे उद्योगपतियों के पक्ष में है, न कि आम जनता के.