पटना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भू माफिया सुनील सिंह को गिरफ्तार कर दिया है. मिली जानकारी के अनुसार सुनील सिंह दीघा में जमीन कब्जाने पहुंचा था. इस दौरान दहशत फैलाने के मकसद से भू माफिया और गुर्गों ने फायरिंग भी की थी. वारदात में एक एक गार्ड को लगी गोली है. जिसके बाद पुलिस इसकी तलाश कर रही थी. भूमाफिया सुनील सिंह पर राजीव नगर में पहले से भी कई मामले दर्ज हैं. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए देर रात उसे गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ की जा रही है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
पटना पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए ट्वीट कर बताया कि राजीव नगर थानान्तर्गत गांधीनगर में डिम्पी सिंह और सुनील सिंह के बीच भूमि विवाद में सुनील सिंह पक्ष के द्वारा मारपीट किए जाने की सूचना मिली थी. इस संबंध में मामला दर्ज कर सुनील सिंह और हरेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया गया. रात करीब 12 बजे सूचना मिली कि डिम्पी सिंह के निर्माणाधीन मकान के गार्ड को किसी ने गोली मार कर घायल कर दिया है. पुलिस ने घायल गार्ड दिनेश पासवान को अस्पताल पहुंचाया. गार्ड की जांघ में गोली लगी है उनका इलाज करवाया जा रहा है. पुलिस घटना की जांच कर रही है. घटना में संलिप्त अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
HIGHLIGHTS
- भू माफिया सुनील सिंह को पुलिस ने किया गिरफ्तार
- दीघा में जमीन कब्जाने पहुंचा था भूमाफिया सुनील सिंह
- जमीन पर कब्जा को लेकर भू माफिया और गुर्गों ने की थी फायरिंग
- गोलीबारी में एक गार्ड को लगी गोली
Source : News State Bihar Jharkhand